ऑस्ट्रेलिया: नाराज पत्नी को मनाने के लिए शख्स ने खरीदीं 2 लॉटरी टिकट, जीते करोड़ो रुपये
सही कहते है कि किसी की किस्मत कब बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता है। हाल ही में एक ऐसा ही वाक्या ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले कपल के साथ हुआ। यहां पति ने अपनी नाराज पत्नी को खुश करने के लिए दो लॉटरी टिकट खरीदी थीं और दोनों में उन्हें जैकपॉट लगा। उन्होंने 16.4 करोड़ रुपये जीते हैं। आइए पूरी खबर जानते हैं।
पत्नी की नाराजगी ने जिताए करोड़ो रुपये
घटना के बारे में बात करते हुए पति ने खुलासा किया कि वह करीब तीन दशक से हर हफ्ते साथ में सट्टा खेलते आ रहे थे, लेकिन वह एक हफ्ता भूल गया। इसके बाद उसकी पत्नी उससे नाराज हो गई और उसे खुश करने के लिए व्यक्ति ने दो लॉटरी टिकट खरीदीं। हालांकि, उसे क्या पता था कि ये उसके और उसके परिवार के भाग्य को हमेशा के लिए बदल देंगी।
पहली लॉटरी की टिकट से जीतें 8.25 करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 मार्च को हुई इस घटना के बारे में बातचीत करते हुए व्यक्ति ने कहा कि जब उसने पहली टिकट पर पैसे जीते तो वह चौंक गया। व्यक्ति ने कहा, "मेरी पत्नी टिकट पर नंबर के बाद नंबर काटती रही और मैंने पहली टिकट से लगभग 8.25 करोड़ रुपये जीते थे, जिसके बाद मैंने अपनी पत्नी से कहा कि मैंने उसी नंबर के संयोजन के साथ एक और टिकट लिया है।"
इनाम पाकर काफी खुश है कपल
व्यक्ति ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी को विश्वास था कि वे एक दिन जरूर जीतेंगे और ऐसा ही हुआ, फिर उन्हें अपने परिवार को पुरस्कार पाने की खबर बताई। महिला ने कहा, "मैं अपनी बेटी के लिए एक घर खरीद सकती हूं या इतने रुपयों में हम देशभर में एक लंबी यात्रा की भी योजना बना सकते हैं।" लॉटरी का इनाम पाकर कपल काफी खुश है।
लड़की को पहली बार में लगी 24 लाख रुपये की लॉटरी
हाल ही में अमेरिका में मैरीलैंड के जर्मनटाउन में रहने वाली 18 वर्षीय युवती के माता-पिता ने क्रिसमस के उपहार के तौर पर उसे मैरीलैंड लॉटरी के पेपरमिंट पेआउट गेम की तीन लॉटरी टिकट दी थीं। युवती ने इससे पहले कभी लॉटरी टिकट नहीं खरीदी थी, इसलिए उसे पहली बार में लॉटरी जीतने की कोई भी उम्मीद नहीं थी। जब उसने टिकटों को स्क्रैच किया तो उसमें से एक टिकट से 30,000 डॉलर (लगभग 24.45 लाख रुपये) का पुरस्कार जीता।