अमेरिका: ऑनलाइन खरीदे गए घर को देखकर लोग हैरान, मिल रहीं ये शानदार सुविधाएं
मकान बनाना कोई आसान काम नहीं है। इसके पहले काफी पैसा इकट्ठा करना पड़ता है, फिर सही जगह की खोज करनी पड़ती है। हालांकि, अब अन्य सामानों की तरह ऑनलाइन घर भी बिकने लगे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति कह रहा है कि उसने ऑनलाइन रेडीमेड घर खरीदा है। इस घर में कई तरह की सुविधाएं भी हैं। आइए इस घर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वायरल है वीडियो
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रहने वाले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जेफरी ब्रायंट और यूट्यूबर नाथन ग्राहम ने अमेजन से खरीदे गए फोल्ड-आउट घर का वीडियो टिक-टॉक पर डाल दी, जिसे 20 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग इस वीडियो को साझा कर रहे हैं। यह अनोखा फ्लैट जेफरी ने 30,000 डॉलर यानी लगभग 25 लाख रुपये में खरीदा है। इसकी लंबाई 330 वर्ग फुट है और इसका रंग सफेद और ग्रे है।
इस घर में मिलने वाली सुविधाएं
टिक-टॉक पर वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'आइए जानते हैं कि अगर अमेजन प्राइम से घर खरीदा जाए तो कैसा होगा?' वीडियो में घर के अंदर का लुक काफी आकर्षक है। इसकी दीवारों पर बड़ी-बड़ी खिड़कियां हैं, वहीं इसके अंदर लिविंग रूम, बेडरूम और बाथरूम है। यह घर फोल्डेबल भी है और वीडियो में जेफरी के साथ उनके साथियों को घर को खोलकर सेट करते हुए भी देखा जा सकता है।
कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं लोग
इस घर को देखकर लोग कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते हुए तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'ये कमाल का है, इसका दाम क्या है?' इसका जवाब देते हुए जेफरी ने बताया कि ये घर 30,000 डॉलर का है, जबकि इसका बेसिक मॉडल भी है, जिसकी कीमत 6,000 डॉलर से ज्यादा है। एक अन्य व्यक्ति ने कहा, 'ये तो होम डिलीवरी में होम से ही मिल गया।'
इन घरों का बढ़ रहा है चलन
अमेजन पर बिकने वाले घरों का चलन गति पकड़ रहा है और यह एक तरह से नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। बजट अनुकूल होने के अलावा ये घर कॉम्पैक्ट और पर्यावरण के अनुकूल होते हैं। इसका कारण है कि इन्हें बनाते समय अच्छी गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का उपयोग किया गया है और इनका सेटअप से लेकर हर चीज काफी सुविधाजनक भी है। कुछ लोगों का कहना है कि वे इसे बेघरों के लिए खरीदेंगे।