ब्रिटेन: युवक पर लगा महिलाओं से अश्लील बातें करने पर प्रतिबंध
क्या है खबर?
अब तक आपने लोगों पर कई तरह के प्रतिबंध लगते हुए देखे होंगे, लेकिन ब्रिटेन के एक युवक पर सार्वजनिक रूप से महिलाओं से सेक्स के बारे में बात करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
चेस्टर में महिलाओं के प्रति यौन प्रकृति की अनुचित टिप्पणी करने के लिए 34 वर्षीय जैकब एलर्सन नामक युवक को गिरफ्तार किया गया था।
वह महिलाओं के ना करने के बावजूद अश्लील बातें करता था, जिसके बाद महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दी थी।
मामला
जैकब करता था महिलाओं से बदसलूकी
कोर्ट ने जैकब को 5 साल के लिए क्रिमिनल बिहेवियर ऑर्डर पर रखा है।
इसके तहत उसे इंग्लैंड और वेल्स में किसी भी महिला से संपर्क बंद करना होगा, जिसने उससे मिलने से इनकार कर दिया हो।
जैकब को इंग्लैंड या वेल्स में किसी सार्वजनिक स्थान पर किसी भी महिला से यौन टिप्पणी, सुझाव या अनुरोध करने सहित महिला उत्पीड़न या संकट का कारण बनने के लिए भी रोका गया है।
जगहें
जैकब के इन जगहों पर जाने पर भी लगाई रोक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकब इंग्लैंड और वेल्स में किसी भी स्थान में प्रवेश नहीं कर सकता है। यदि कोई पुलिस कर्मचारी या सुरक्षा से जुड़ा सदस्य उसे वहां जाने के लिए कहता है तो वह किसी भी परिसर में नहीं रह सकता है।
चेशायर लाइव को इंस्पेक्टर जेम्स विल्सन ने बताया, "पुलिस को आन जनता और व्यवसाय करने वाले लोगों से शिकायतें मिलीं कि उनकी महिला कर्मचारियों का पीछा किया जा रहा है।"
सुरक्षा
महिलाओं को सुरक्षित रखना हमारा पहला कर्तव्य- जेम्स
जेम्स ने आगे कहा, "जब जैकब से पूछा गया तो उसने अपनी गलती मानने से इंकार कर दिया, लेकिन जब हमने उस पर नजर रखी तो पता चला कि लोगों द्वारा की गई शिकायत सही है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारी प्राथमिकता महिलाओं की सुरक्षा करना और चेस्टर को हर किसी के रहने, काम करने और आने-जाने के लिए एक सुरक्षित और सुखद जगह बनाना है। मुझे उम्मीद है कि यह आदेश महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने में मदद करेगा।"
जानकारी
जेम्स ने लोगों से की जैकब पर नजर रखने की अपील
जेम्स ने यह भी कहा है कि अगर कोई जैकब को इस आदेश का उल्लंघन करते हुए देखता है तो कृपया 101 पर या उनकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पुलिस से संपर्क करें।