Page Loader
अमेरिका: शख्स ने जीती 2,800 करोड़ रुपये की लॉटरी, कंपनी गलती बताकर मुकर गई
शख्स ने जीती 2,800 करोड़ रुपये की लॉटरी, लेकिन कंपनी ने पुरस्कार देने से किया मना

अमेरिका: शख्स ने जीती 2,800 करोड़ रुपये की लॉटरी, कंपनी गलती बताकर मुकर गई

लेखन अंजली
Feb 20, 2024
03:53 pm

क्या है खबर?

'हाथ आया पर मुंह न लगा,' यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी। ऐसा ही कुछ अमेरिका के एक व्यक्ति के साथ हुआ। दरअसल, वाशिंगटन के जॉन चीक्स नामक एक व्यक्ति को लगभग 2,800 करोड़ रुपये का जैकपॉट लगा था, लेकिन पावरबॉल और डीसी लॉटरी नामक कंपनी ने यह कहकर उन्हें अगले दिन लॉटरी की राशि देने से इनकार कर दिया कि उससे गलती हो गई थी। इसके बाद जॉन ने कंपनी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया।

मामला

क्या है मामला?

जॉन ने 6 जनवरी, 2023 को पावरबॉल लॉटरी खरीदा था। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, टिकट खरीदने के अगले दिन पावरबॉल ड्राइंग में चूकने के बावजूद जॉन ने 2 दिन बाद ही डीसी लॉटरी की वेबसाइट देखी तो वे उस पर अपनी लॉटरी के नंबर को देखकर हैरान रह गए। हालांकि, पावरबॉल और डीसी लॉटरी का कहना है कि उनके नंबर गलती से प्रकाशित हो गए थे और वे जैकपॉट के विजेता नहीं हैं।

लॉटरी

कंपनी ने लॉटरी की राशि देने से किया इनकार- जॉन

NBC वाशिंगटन को दिए एक इंटरव्यू में जॉन ने बताया कि वह वेबसाइट पर अपनी लॉटरी के नंबरों को देखकर काफी खुश हो गए थे और उन्होंने तुरंत अपने एक दोस्त को फोन करके जैकपॉट की खबर दी। उनके मित्र सुझाव दिया कि वेबसाइट की एक फोटो ले लो और उन्होंने वैसा ही किया। उन्होंने आगे बताया कि जब वह अगले दिन कंपनी गए तो उन्होंने लॉटरी की राशि देने से मना कर दिया गया।

कारण

इस वजह से कंपनी ने जॉन को नहीं दी पुरस्कार की राशि

जॉन का कहना है कि लॉटरी कंपनी ने उनके पुरस्कार को अस्वीकार कर दिया क्योंकि टिकट को ओंटारियो लॉटरी और गेमिंग कॉरपोरेशन (OLG) के गेमिंग सिस्टम द्वारा विजेता के रूप में मान्य नहीं किया गया, जैसा कि OLG नियमों के अनुसार आवश्यक था। इसके बाद जॉन ने लॉटरी कंपनी पर मुकदमा किया और उसमें मल्टी-स्टेट लॉटरी एसोसिएशन और गेमिंग कॉन्ट्रैक्टर ताओती एंटरप्राइजेज का भी नाम शामिल किया है।

कोर्ट

23 फरवरी को होगी जॉन के मामले की सुनवाई

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन अब लॉटरी कंपनी से जैकपॉट की पूरी रकम के साथ उस पर लगने वाले दैनिक ब्याज की राशि की मांग कर रहे हैं। जॉन के वकील रिचर्ड इवांस ने बताया कि वह 8 अलग-अलग मामलों में मुकदमा कर रहे हैं, जिनमें लापरवाही, भावनात्मक कष्ट पहुंचाना और धोखाधड़ी आदि शामिल हैं। जॉन के मामले की सुनवाई आने वाली 23 फरवरी को होने वाली है।