बॉब डिलन के मशहूर गाने 'मिस्टर टैम्बोरिन मैन' की लिखित लिरिक्स हुई नीलाम, करोड़ों में कीमत
क्या है खबर?
बॉब डिलन अमेरिका के मशरूर गायक हैं, जिन्हें सबसे महान गीतकार कहा जाता है। आज भी उनके लाखों प्रशंसक हैं, जो उनके गानों पर थिरकते हैं।
डिलन ने 60 साल पहले एक गाना लिखा था, जिसका नाम 'मिस्टर टैम्बोरिन मैन' है। इस गाने की मूल लिखित लिरिक्स हाल ही में नीलाम हुई है।
इसकी कीमत जानकार आपके होश उड़ जाएंगे। आइए इस नीलामी के विषय में विस्तार से जानते हैं।
नीलामी
4.39 करोड़ रुपये लगी इस लिखित लिरिक्स की कीमत
इस लिरिक्स को जूलियन ऑक्शन्स नामक नीलामी घर ने नीलाम किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह 4.40 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत पर नीलाम हुई है।
इस नीलामी के दौरान डिलन की कई अन्य निजी चीजें भी बेची गईं थीं, जिसमें एक हस्ताक्षरित ऑयल पेटिंग और कई कलाकृतियां भी शामिल थीं।
ये सभी चीजें दिवंगत अमेरिकी पत्रकार अल एरोनोवित्ज के निजी संग्रह का हिस्सा थीं, जिन्हें अब बेचा गया है।
एरोनोवित्ज
एरोनोवित्ज के निजी संग्रह का हिस्सा थी यह लिरिक्स
एरोनोवित्ज ने 1964 में डिलन को 'द बीटल्स' ग्रुप से परिचित करवाया था और वह 'द वेलवेट अंडरग्राउंड' के पहले मैनेजर भी थे।
उन्होंने 1973 के एक लेख में इस गीत के साथ उनके अनूठे संबंध के बारे में बताया था। उन्होंने लिखा, "डिलन ने यह गाना मेरे घर पर ही अपने पोर्टेबल टाइपराइटर की मदद से लिखा था।"
बेची गई लिरिक्स पीले रंग के 2 कागजों में लिखी गई थी, जिनपर गीत के 3 प्रगतिशील ड्राफ्ट मौजूद थे।
इतिहास
कूड़ेदान में मिले थे गाने वाले कागज
एरोनोवित्ज ने बताया कि जब वह अगले दिन सो कर उठे थे, तब उन्हें कूड़ेदान में कई मुड़े हुए कागज दिखाई दिए थे। उन्होंने कूड़ेदान को खाली किया और पाया कि उसमें 'मिस्टर टैम्बोरिन मैन' की लिरिक्स का ड्राफ्ट भी पड़ा हुआ था।
उन्होंने उसे निकाला, अपने हाथों से उसकी सिकुड़न हटाई और संभाल कर रख लिया। जानकारी के मुताबिक, माना जा रहा है कि इस गीत के बोल मार्च 1964 में लिखे गए थे।
गीत
1964 में पहली बार गाया गया था यह गीत
डिलन ने सबसे पहले 'मिस्टर टैम्बोरिन मैन' गीत को 1964 में निजी तौर पर गाया था। इसके बाद 15 जनवरी, 1965 को आखिरकार इस गाने को रिकॉर्ड किया गया था।
इस गीत को बाद में डायलन के 5वें एल्बम, 'ब्रिंगिंग इट ऑल बैक होम' में शामिल किया गाया था, जो कि पहला गीत था।
यह नीलामी इस लिए भी अहम है, क्योंकि हाल ही में डिलन की एक बायोपिक भी रिलीज हुई है, जिसका शीर्षक 'कम्पलीट अननोन' है।