बाजार में आया 'बर्फ वाला अनोखा पान', देखिए अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन का वायरल वीडियो
कई लोग माउथ फ्रेशनर के रूप में पान का सेवन करते हैं। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्यवर्धक भी होता है। हालांकि, अब लोगों ने इसे भी अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन की सूची में शामिल कर लिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विक्रेता 'बर्फ वाला पान' बनाते हुए नजर आ रहा है। आइये इस अजब-गजब फूड कॉम्बिनेशन पर लोगों की प्रतिक्रिया जानते हैं।
फूड ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर साझा किया वीडियो
इंस्टाग्राम पर @thegreatindianfoodie नामक फूड ब्लॉगर ने बर्फ वाला पान बनाते हुए विक्रेता का वीडियो साझा किया है। वीडियो में सबसे पहले विक्रेता पान पर चूना, कत्था, गूलकंद का मिश्रण फैलाकर चांदी का वर्क लगाता है। इसके बाद वह वर्क के ऊपर मेवे, कद्दूकस किया हुआ नारियल और सौंफ और गुलकंद डालकर कोन के आकार में मोड़ देता है। आखिर में वह पान के कोन में घिसी हुई बर्फ और सिरप डालकर उसमें चांदी का वर्क लगा देता है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो
इस अनोखे फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो 2 अक्टूबर को साझा किया गया था और अभी तक इसे 53,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1,500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'बर्फ वाला पान ट्राई करने का परफेक्ट मौसम है ये।' हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, अभी इसका पता नहीं चला है।
देखिए अनोखे पान का वायरल वीडियो
यूजर्स ने दीं ये प्रतिक्रियाएं
बर्फ वाले पान का वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत खूब।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस पान को खाने के बाद थूकना होता है या नहीं?' तीसरे यूजर ने लिखा, 'फूड कॉम्बिनेशन के नाम पर कुछ भी बकवास बनाकर खा रहे हैं लोग।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये सब बनाकर आप लोगों को कौन-सी खुशी मिल रही है?'
इससे पहले पान डोसा की वीडियो हुई थी वायरल
इससे पहले पान डोसा की रेसिपी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो को एक्स पर हैप्पी नाम के एक यूजर ने साझा किया था और इसके कैप्शन में लिखा, 'पान डोसा, इस ग्रह को छोड़ने का समय आ गया है।' इस वायरल वीडियो ने कई यूजर्स को चौंका दिया और लोग इस तरह के अजीब फूड कॉम्बिनेशन को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे थे।