Page Loader
बाजार में आया 'आइसक्रीम पेपर डोसा', अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन देखकर यूजर्स का घूमा सिर
बाजार में आया 'आइसक्रीम पेपर डोसा'

बाजार में आया 'आइसक्रीम पेपर डोसा', अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन देखकर यूजर्स का घूमा सिर

लेखन गौसिया
Aug 20, 2023
05:53 pm

क्या है खबर?

अभी तक आपने मसाला डोसा, रवा डोसा और पनीर डोसा आदि के बारे में सुना होगा और खाया भी होगा, लेकिन अगर हम आपको आइसक्रीम डोसा के बारे में बताए तो क्या आप इसे खाना पसंद करेंगे? दरअसल, सोशल मीडिया पर डोसा और आइसक्रीम को मिलाकर एक नया अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन 'आइसक्रीम पेपर डोसा' का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग डोसा के प्रति न्याय मांग रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

रेसिपी

इंस्टाग्राम पर साझा किया गया वीडियो

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आइसक्रीम पेपर डोसा का वीडियो इंस्टाग्राम पर एक फूड ब्लॉगर ने साझा किया है। इसमें एक विक्रेता गर्म तवे पर पानी छिड़ककर उस पर डोसा बैटर को फैलाता है। इसके बाद वह डोसा के ऊपर चॉकलेट सिरप डालकर उसे कोन के आकार में रोल कर देता है। आखिर में विक्रेता डोसा के कोन में एक स्कूप आइसक्रीम, चॉकलेट सिरप और उसके ऊपर कुछ चॉकलेट के टुकड़े डालकर ग्राहक को दे देता है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

आइसक्रीम पेपर डोसा बनाते हुए विक्रेता का वीडियो

वायरल

इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 56 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे 1.7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, अभी इसका पता नहीं चला है। इस वायरल वीडियो ने खासतौर पर डोसा प्रेमियों और आइसक्रीम प्रेमियों को चौंका दिया है, जिसके बाद से यूजर्स इस अजीब कॉम्बिनेशन पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

प्रतिक्रिया

वीडियो देखकर यूजर्स ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं इसे डोसा की हत्या करना कहता हूं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं एक दक्षिण भारतीय हूं और डोसा के लिए न्याय की मांग करता हूं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'डोसा भी कह रहा होगा कि मां मैं आ रहा हूं...यहां मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया गया है।' हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसके स्वाद को अच्छा बताते हुए कहा कि यह वेफल की तरह लगता है।

अन्य फूड कॉम्बिनेशन

इससे पहले पान डोसा की वीडियो हुई थी वायरल 

इससे पहले पान डोसा की रेसिपी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो को ट्विटर पर हैप्पी नाम के एक यूजर ने साझा किया था और इसके कैप्शन में लिखा था, 'पान डोसा, इस ग्रह को छोड़ने का समय आ गया है।' इस वायरल वीडियो ने कई यूजर्स को चौंका दिया और लोग इस तरह के अजीब फूड कॉम्बिनेशन को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे थे।