मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की जैकेट हो रही नीलाम, 50 लाख रुपये तक पहुंची बोली
कोबे ब्रायंट अमेरिका के मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी थे। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन में लॉस एंजिल्स लेकर्स के साथ उनका 20 साल का करियर बेहतरीन रहा। भले ही कोबे अब हमारे बीच नही हैं, लेकिन दुनियाभर में उनके लाखों प्रशंसक हैं। इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि कोबे की जैकेट ऑनलाइन नीलाम की जा रही है, जिसकी बोली 60,000 डॉलर (50 लाख से ज्यादा रुपये) पहुंच चुकी है। आइए जानते हैं कि नीलामी कब तक जारी रहेगी।
कहां आयोजित की गई नीलामी?
कोबे की पहनी हुई जैकेट की नीलामी अमेरिका में स्थित SCP नीलामी घर द्वारा आयोजित की गई है। नीलामी घर के मुताबिक, कोबो ने यह जैकेट अपने आखिरी बास्केटबॉल मैच के दौरान 13 अप्रैल, 2016 में पहनी थी। इस मैच में उनकी टीम ने अपनी विपक्षी टीम के खिलाफ 60 अंक ज्यादा बनाकर जीत हासिल की थी। इसलिए इस जैकेट को कोबे की यादगार वस्तुओं में शामिल किया गया है।
कब तक जारी रहेगी नीलामी?
कोबे की जैकेट पर अब तक 16 बोलियां लग चुकी हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 60,000 डॉलर तक पहुंच गई है। अब अगली बोली 65,000 डॉलर (54 लाख से ज्यादा रुपये) या उससे ज्यादा कीमत पर लगेगी। यह नीलामी 3 अगस्त तक जारी रहेगी और अगर आप कोबे की जैकेट को खरीदना चाहते हैं तो नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट www.scpauctions.com पर जाकर बोली लगाएं।
कोबे का लॉकर भी हो रहा नीलाम
कोबे का स्टेपल्स सेंटर लॉकर भी ऑनलाइन नीलाम किया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल उन्होंने 2004 से लेकर 2016 तक किया था। सोथबी नीलामी घर द्वारा यह नीलामी आयोजित की गई और इसकी अनुमानित कीमत 9.57 लाख डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) रखी गई है और कुछ ही बोलियों के बाद इसकी बोली 7.5 लाख डॉलर (करीब 6.3 करोड़ रुपये) पहुंच गई है। इस नीलामी में कोबे के प्रतिष्ठित लॉकर के साथ-साथ उसपर लगी नेमप्लेट भी शामिल है।
कैसे हुई कोबे की मृत्यु?
26 जनवरी, 2020 को कोबे और उनकी 13 वर्षीय बेटी का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था। इस दुर्घटना में कुल नौ लोगों की मौत हुई। साल 1991 में बने उस हेलीकॉप्टर ने जॉन वेन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। चश्मदीदों का कहना था कि हेलीकॉप्टर पहले पहाड़ी में टकराया, फिर यह जमीन पर गिर गया।