
कोबे ब्रायंट और माइकल जॉर्डन के बास्केटबॉल कार्ड ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 100 करोड़ में बिका
क्या है खबर?
कोबे ब्रायंट और माइकल जॉर्डन बास्केटबॉल के वे खिलाड़ी हैं, जो किसी परिचय के मोहताज नहीं। जॉर्डन को बच्चा-बच्चा GOAT यानि 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' कहकर बुलाता है, जो अब एक व्यवसायी हैं। वहीं, दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी कोबे अपने प्रशंसकों के दिलों में जिंदा हैं। अब इन दोनों खिलाड़ियों के एक बास्केटबॉल कार्ड ने नीलामी के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दरअसल, वह 100 करोड़ रुपये से भी अधिक कीमत पर नीलाम हुआ है।
नीलामी
इसे हासिल करने के लिए 82 लोगों ने लगाई बोली
'हेरिटेज ऑक्शन्स' ने इस कार्ड को नीलाम करवाया है। 23 से 24 अगस्त के बीच 'समर प्लैटिनम नाईट स्पोर्ट्स ऑक्शन' के तहत इसे बेचा गया था। नीलामी का ऐलान होने के बाद ही इसकी बोली 43.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी। हालांकि, एक अज्ञात व्यक्ति ने इसे 100 करोड़ की भारी कीमत पर अपने नाम कर लिया है। इसे खरीदने के लिए कुल 82 लोगों ने बोली लगाई थी और यह अंत में अनुमान से दोगुनी कीमत पर बिका।
कार्ड
कार्ड पर मौजूद हैं दोनों खिलाड़ियों के हस्ताक्षर
यह 2007-08 के अपर डेक एक्सक्विजिट कलेक्शन का डुअल लोगोमैन कार्ड है। इसकी खासियत यह है कि इस पर दोनों महान खिलाड़ियों के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं। साथ ही इसपर NBA के 2 लोगो भी लगे हुए हैं, जिनमें से एक सफेद और दूसरा सुनहरा है। ये दोनों लोगो असल में कोबे और जॉर्डन की जर्सी का हिस्सा हुआ करते थे। कार्ड के ऊपर दोनों खिलाड़ियों की तस्वीरें भी छपी हैं, जो इसे और खास बनाती हैं।
रिकॉर्ड
इस कार्ड ने कायम किया नया रिकॉर्ड
जॉर्डन और कोबे का यह कार्ड अब तक का दूसरा सबसे महंगा खेल संबंधी सामान बन गया है। यह बेसबॉल के दिग्गज खिलाड़ी बेबे रूथ की 'कॉल द शॉट' जर्सी के बाद दूसरे स्थान पर है, जो 2024 में 200 करोड़ में बिकी थी। इससे पहले बास्केटबॉल कार्ड की बिक्री का रिकार्ड पैनिनी नेशनल ट्रेजर्स लोगोमैन स्टीफ करी 1/1 के नाम दर्ज था, जो 51.71 करोड़ रुपये में बिका था।
निदेशक
नीलामी की सफलता से बेहद खुश हैं नीलामीकर्ता
हेरिटेज के खेल नीलामी निदेशक क्रिस आइवी ने कहा, "जॉर्डन और कोबे का यह दुलर्भ कार्ड आधुनिक कार्ड संग्राहकों के लिए अहम था।" उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कोई दूसरा कार्ड अब कभी नहीं बन सकेगा। नीलामी में बिकने वाला यह डुअल लोगोमैन कार्ड एकमात्र ऐसा कार्ड है, जो जॉर्डन और कोबे दोनों को समर्पित है। नीलामीकर्ता इस बात से बेहद खुश हैं कि यह कार्ड उनके अनुमान से कई ज्यादा कीमत पर बिका है।