
अमेरिका: स्प्राइट की बोतल में THC गमीज लेकर स्कूल पहुंचा छात्र, पीने से 4 बच्चे बीमार
क्या है खबर?
बच्चों से जुड़े ऐसे मामले सामने आते हैं, जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल है।
हाल ही में अमेरिका के एक स्कूल के 4 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई।
इसका कारण था कि एक छात्र स्प्राइट की बोतल में THC गमीज लेकर आया था, जिसे पीने के बाद से अन्य छात्रों की तबीयत बिगड़ गई थी।
बता दें कि THC गमीज एक दवा होती हैं और इनका अधिक सेवन सेहत को नुकसान पहुंचता है।
मामला
छात्रों की हालत का पता लगते ही स्कूल पहुंचे माता-पिता
यह मामला ग्विंनेट काउंटील के शिलोह मिडिल स्कूल का है, जहां कुछ छात्रों स्प्राइट की बोतल में भरी THC गमीज को कोल्ड ड्रिंक समझकर पी लिया था। उसके बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।
एक छात्र की मां ने बताया कि उन्हें फोन आया था कि उनके बेटे की हालत खराब है, जिसके बाद वह स्कूल पहुंची तो पाया कि उनका बच्चा चक्कर आने जैसा महसूस कर रहा था। उसके बाद बच्चे के साथ अन्य छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया।
बयान
छात्र घर से ही स्प्राइट की बोतल में मिलाकर आया था THC गमीज
लोकल मीडिया के मुताबिक, एक महिला ने बताया कि उसका बेटा अस्पताल में भर्ती है और उसके बेटे ने बताया कि जिस बच्चे ने सबको स्प्राइट की बोतले दी थी, वह उसमें घर से ही THC गमीज मिलाकर लाया था।
बता दें THC गमीज से वैसे तो कई तरह की बिमारियों का इलाज होता है, लेकिन जब इसे कोल्डड्रिंक में मिलाया जाता है तो यह जहर का रूप ले लेती हैं।
सजा
छात्र पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
प्रधानाध्यापक ने बताया कि उस छात्र की इस हरकत को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि यह खतरनाक था और अब सभी छात्र खतरे से बाहर हैं।
वहीं बच्चों के माता-पिता का कहना है, "यदि आप कुछ आपराधिक करते हैं तो आपको निष्कासित कर दिया जाना चाहिए।"
ऐसा कहा जा रहा है कि बच्चे पर आपराधिक आरोप लगाए जा सकते हैं।
जानकारी
कैंपस में ऐसा होना है गंभीर मामला
एक छात्र की मां ने कहा, "मैं चाहती हूं कि अधिक से अधिक माता-पिता अपने बच्चों से इस बारे में बात करें कि कैंपस में ऐसा करना गलत है क्योंकि हर कोई मेरे बेटे जितना भाग्यशाली नहीं हो सकता है।"