
जापानी होटल खिलौनों के लिए दे रहे हैं छोटे बिस्तर, आपके गुड्डे-गुड़िया भी कर सकेंगे आराम
क्या है खबर?
पिछले कुछ सालों से लोगों के बीच लबुबु जैसे गुड्डे-गुड़िया का चलन बढ़ गया है। महिलाएं इन्हें अपने पर्स में टांगना पसंद करती हैं या यात्रा करते समय साथ ले जाती हैं। अगर आपको भी गुड्डे-गुड़िया साथ रखने का शौक है तो आपके लिए एक खुश खबरी है। दरअसल, जापान का एक आलीशान होटल अपने सभी कमरों में बेहद प्यारे छोटे बिस्तरों की सुविधा देता है। इन बिस्तरों पर यात्री अपने गुड्डे-गुड़िया को सुला सकते हैं।
मामला
बिस्तर के साथ देते हैं छोटे पायजामे
यह खास पेशकश करने वाले होटल का नाम टोक्यो इन है। यह होटल यह सेवा उन यात्रियों के लिए लेकर आया है, जो अपने नन्हें गुड्डे-गुड़िया को अपने साथ लेकर ही हर जगह जाते हैं। अगर मेहमान इस होटल में 175 रुपये ज्यादा देते हैं तो उन्हें एक छोटा-सा बिस्तर और गुड्डे-गुड़िया को पहनाने के लिए छोटा-सा पायजामा दिया जाता है। यात्रियों को यह सेवा इतनी पसंद आ रही है कि इस होटल की लोकप्रियता अचानक बढ़ गई है।
प्रतिक्रिया
यात्रियों को बहुत पसंद आ रही है यह सुविधा
होटल के कर्मचारियों को उम्मीद थी कि यह अनोखी सुविधा GEN-Z लोगों को पसंद आएगी। यह बात पूरी तरह सच साबित हुई, क्योंकि लोगों की प्रतिक्रिया उम्मीद से बेहतर रहीं। होटल जल्द ही इस सेवा को अन्य स्थानों पर शुरू करने की भी योजना बना रहा है। एक यात्री ने कहा, "मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे 5 टेडी बियर इस बात पर लड़ेंगे कि विशेष बिस्तर पर किसे सोने का मौका मिलेगा।"
ट्रेंड
क्यों बढ़ रहा है गुड्डे-गुड़िया लेकर घूमने का ट्रेंड?
गुड्डे-गुड़िया को अपने साथ लेकर घूमने का ट्रेंड क्यों बढ़ रहा है यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है। इसका एक मुख्य कारण यह है कि इन दिनों लोगों को गुड्डे-गुड़िया जमा करने का शौक चढ़ने लगा है। साथ ही ज्यादातर लोग अपने खिलौनों से भावनात्मक जुड़ाव महसूस करने लगे हैं। कुछ लोग गुड्डे-गुड़िया को अपने बचपन की यादों से भी जोड़ते हैं। लोग इन्हें यात्रा पर एक साथी के रूप में ले जाना पसंद करते हैं।
फायदे
क्या होता है गुड्डे-गुड़िया रखने का फायदा
बच्चों की तरह बड़ों के लिए भी गुड्डे-गुड़िया रखना फायदेमंद साबित हो सकता है। चाइनीज एसोसिएशन फॉर मेंटल हेल्थ के मनोविज्ञान सलाहकार वांग लियूफेंग का कहना है कि ये खिलौने आराम और साथ प्रदान करते हैं। इनकी मदद से कई लोगों का मानसिक स्वास्थ्य भी सुधर जाता है। वांग ने कहा, "वे बात नहीं करते, आलोचना नहीं करते, बल्कि हमेशा आपके साथ रहते हैं। यह एक तरह का बिना शर्त वाला भावनात्मक समर्थन है।"