'इंडियाना जोन्स- द टेंपल ऑफ डूम' फिल्म में पहनी गई टोपी 5 करोड़ में हुई नीलाम
क्या है खबर?
इंडियाना जोन्स अमेरिका की एक लोकप्रिय फिल्म सीरीज है, जिसमें कुल 5 फिल्में हैं। ये सभी फिल्में अपनी शानदार कहानी और किरदारों के कारण मशहूर हैं।
इस सीरीज की 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'द टेंपल ऑफ डूम' में पहनी गई टोपी की हाल ही में नीलामी की गई है। अभिनेता हैरिसन फोर्ड द्वारा पहनी गई यह टोपी 5.28 करोड़ रुपये में नीलाम हुई है।
आइए इसके विषय में विस्तार से जानते हैं।
नीलामी
लॉस एंजेलिस में आयोजित हुई थी इस नायाब टोपी की नीलामी
नीलामी में बेची गई इस प्रतिष्ठित टोपी को फेल्ट फेडोरा कहा जाता है। इसकी नीलामी गुरुवार को लॉस एंजेलिस में प्रॉपस्टोर नामक नीलामी घर द्वारा आयोजित की गई थी।
इस दौरान मशहूर फिल्मों से जुड़ी कई दुर्लभ वस्तुएं भी बेची गईं थीं। इनमें स्टार वार्स, हैरी पॉटर और जेम्स बॉन्ड की वस्तुएं भी शामिल थीं।
इस नीलामी में फिल्मों में दिलचस्पी लेने वाले लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था और अपनी-अपनी पसंदीदा चीजों पर बोली लगाई थी।
फिल्म
फिल्म के प्रतिष्ठित सीन्स में पहनी गई है यह टोपी
'द टेंपल ऑफ डूम' में हैरिसन के किरदार का नाम इंडियाना जोन्स था, जिसने यह भूरे रंग की टोपी पहनी थी। यह टोपी इस किरदार की पहचान बनकर उभरी थी।
फिल्म के शुरूआती सीन्स में हैरिसन यह टोपी पहनते हैं, जिसमें वह अपने साथियों संग एक दुर्घटनाग्रस्त विमान से नाव में कूदते हुए देखे जाते हैं।
नीलामी घर ने कहा कि इस टोपी का इस्तेमाल निर्माता जॉर्ज लुकास के दृश्य प्रभाव केन्द्र में फोटोशूट के लिए भी किया गया था।
टोपी
लंदन स्थित हर्बर्ट जॉनसन हैट कंपनी ने बनाई थी यह प्रतिष्ठित टोपी
प्रॉपस्टोर ने बताया कि यह टोपी पहली इंडियाना जोन्स फिल्म- 'रेडर्स ऑफ द लॉस्ट आर्क' में दिखाए गए मूल फेडोरा का अपडेटेड संस्करण है।
इस टोपी का ऊपरी हिस्सा यानि मुकुट पहली टोपी की तुलना में ज्यादा पतला है। लंदन की हर्बर्ट जॉनसन हैट कंपनी द्वारा निर्मित इस टोपी के अंदर की परत पर सोने के रंग के मोनोग्राम वाले कंपनी के प्रारंभिक अक्षर "IJ" अंकित हैं।
इसे फिल्म के दौरान हैरिसन के स्टंट-डबल डीन फेरैंडिनी ने भी पहना था।
जानकारी
डीन फेरैंडिनी के व्यक्तिगत संग्रह का हिस्सा थी यह टोपी
पिछले साल डीन फेरैंडिनी की मृत्यु हो गई थी। यह टोपी उनके व्यक्तिगत संग्रह का हिस्सा थी। उनके संग्रह में इस टोपी को पहने हुए उनकी कुछ अप्रकाशित और अनदेखी तस्वीरें भी पाई गईं थीं, जिन्हें टोपी के साथ नीलाम किया गया था।
अन्य वस्तुएं
नीलामी में बिकी हैं फिल्म जगत से जुड़ी ये अन्य वस्तुएं
फिल्म जगत से जुड़ी वस्तुओं की इस नीलामी में स्टार वार्स की फिल्म 'रिटर्न ऑफ द जेडी' में पहना गया इंपीरियल स्काउट ट्रूपर हेलमेट 2.64 करोड़ रुपये में बिका है।
इसके अलावा, 'हैरी पॉटर एंड द प्रिजनर ऑफ अज्काबान' में डैनियल रैडक्लिफ द्वारा इस्तेमाल की गई लाइट-अप छड़ी 44 लाख रुपये से अधिक कीमत पर नीलाम हुई है।
साथ ही 2012 की जेम्स बॉन्ड फिल्म 'स्काईफॉल' में डेनियल क्रेग द्वारा पहना गया सूट 29 लाख रुपये में बिका है।