अमेरिका में तेजी से बढ़ी चारपाई की मांग, एक लाख रुपये से अधिक है कीमत
क्या है खबर?
भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बैठने और सोने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली चारपाई (खाट) की सात समंदर पार यानी अमेरिका में तेजी से मांग बढ़ रही है।
वहां के लोगों के बीच चारपाई का क्रेज इतना ज्यादा है कि अमेरिकी ई-कॉमर्स की वेबसाइट पर 1 चारपाई की कीमत 1 लाख रुपये से अधिक है।
बड़ी बात यह है कि अधिक कीमत होने के बाद भी लोग इतने ऑर्डर कर रहे हैं कि स्टॉक खाली हो गया है।
कीमत
1 लाख रुपये से भी अधिक है चारपाई की कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी एट्सी की वेबसाइट पर सामान्य सी दिखने वाली चारपाई की कीमत 1.12 लाख रुपये है।
वहीं अगर आप रंग-बिरंगी बुनाई वाली चारपाई लेते हैं तो उसकी कीमत 1.44 लाख रुपये से भी अधिक है।
इसकी कीमत इतनी ज्यादा होने के बावजूद लोग इसे इतना खरीदते हैं कि स्टॉक खाली हो रहा है।
यह बात सच है क्योंकि वेबसाइट पर चारपाई की कीमत के साथ 'लो इन स्टॉक' भी लिखा है।
जानकारी
भारतीय बेड के नाम से बेची जा रहीं चारपाई
एट्सी वेबसाइट पर चारपाई को पारंपरिक भारतीय बेड के नाम से बेचा जा रहा है।
वहीं इसके डिस्क्रिपशन में इसे मॉर्डन हाउस के लिए रॉयल डेकोर बताया गया है। इसके अलावा यह भी लिखा है कि इन चारपाई को भारत की एक छोटी कंपनी की ओर से डिस्पैच किया जा रहा है।
लकड़ी और जूट की रस्सी से बनी इन चारपाई की चौड़ाई 3 फीट, लंबाई 6 फीट और ऊंचाई 2 फीट की है।
जानकारी
कई नामों से मशहूर है चारपाई
भारत और अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के विभिन्न हिस्सों में चारपाई के लिए कई अन्य नामों का भी इस्तेमाल किया जाता है। उत्तर भारत में इसे मांजा, खाट, खटिया या मांजी भी कहा जाता है।
अन्य मामला
लाखों रुपये में बिक रही थी सेकंड हैंड शॉपिंग बास्केट
यह पहली बार नहीं है जब किसी शॉपिंग वेबसाइट पर किसी उत्पाद की कीमत बहुत ज्यादा हो।
इससे पहले फारफेच नामक वेबसाइट पर लग्जरी ब्रांड की सेकंड हैंड शॉपिंग बास्केट की कीमत जानकर यूजर्स हैरान रह गए थे। वेबसाइट पर इसकी कीमत 83 लाख रुपये बताई गई थी।
यह बास्केट बैग मैसन के सिग्नेचर लेदर से बनाई गई है और इसकी चेन-लिंकिंग पर काले रंग की पट्टियां हैं।