LOADING...
दिल्ली: पॉश इलाके में स्थित घर के बाथरूम में बना है बेडरूम, तस्वीर हो रही वायरल
दिल्ली के एक घर में बाथरूम में है बेडरूम

दिल्ली: पॉश इलाके में स्थित घर के बाथरूम में बना है बेडरूम, तस्वीर हो रही वायरल

लेखन अंजली
Aug 16, 2023
02:40 pm

क्या है खबर?

क्या आपने कभी बाथरूम के अंदर ही बेडरूम को देखा है? शायद आपका जवाब ना में होगा, लेकिन दिल्ली में ऐसा एक मामला सामने आया है। दरअसल, एक ऐसी ही तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। हाल में रेडिट पर अपलोड की गई इस तस्वीर में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक कमरा दिखाया गया है, जिसमें बाथरूम के अंदर ही बेडरूम है। आइए पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।

मामला

कमरे की तस्वीर देखकर लोग हुए हैरान

ग्रेटर कैलाश खूबसूरत बंगलों वाला दिल्ली का पॉश इलाका है, लेकिन रेडिट पर अपलोड हुई कमरे की तस्वीर कुछ और दिखाती है। तस्वीर में आप एक हरी दीवार और एक छोटा बिस्तर देख सकते हैं। लोगों को हैरानी इस बात से हुई कि शौचालय उसी कमरे में बनाया गया था। कोई अलग दीवार नहीं है। हालांकि, कमरे में एक कांच का विभाजन बनाया हुआ है, जो कि नहाने के लिए है और उसके ठीक बगल में एक टॉयलेट सीट है।

प्रतिक्रियाएं

रेडिट यूजर ने साझा की विभिन्न प्रतिक्रियाएं

तस्वीर को देखकर एक रेडिट यूजर ने व्यंग्यपूर्वक लिखा, 'यह बिस्तर के साथ एक शौचालय है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं किसी हॉस्टल, पीजी या माता-पिता के घर में रहने के बजाय इस तरह की एक छोटी-सी जगह के लिए खुशी-खुशी अच्छे पैसे चुकाऊंगा, जिसे मैं अपना कह सकता हूं। बाथरूम को रहने की जगह से अलग करने के लिए दीवार से दीवार तक पर्दा या विभाजन या पतली दीवार बनाई जा सकती है।'

Advertisement

अन्य मामला

पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला सामने

इससे पहले गब्बर नाम के एक ट्विटर यूजर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर मुंबई के एक अजीब कमरे की तस्वीर साझा की थी। तस्वीर में बहुत कम रखरखाव वाला कमरा दिखाया गया था, लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वह एक स्प्लिट AC था। इसके अलावा कमरा नाले के ठीक ऊपर था। तस्वीर को साझा करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'एक विशाल खुले नाले के ऊपर बने अस्थायी कमरे में एक स्प्लिट AC।'

Advertisement

अन्य मामला

टॉयलेट सीट के ठीक बगल में बिस्तर 

पिछले महीने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेविड होल्ट्ज ने एयरबीएनबी से एक कमरा बुक करने के अपने अनुभव को एक ट्विटर पोस्ट के जरिए साझा किया था। डेविड ने अपने ट्विटर अकाउंट से बिना किसी विभाजन के टॉयलेट सीट के ठीक बगल वाले बिस्तर की एक तस्वीर साझा की थी। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब आप अपने @airbnb पर पहुंचते हैं तो आपको एक बड़े-से बाथरूम में बिस्तर लगा हुआ भी मिल सकता है।'

Advertisement