
युवक ने शेयर की टॉयलेट के साथ बेड की तस्वीर, सोशल मीडिया यूजर्स हुए हैरान
क्या है खबर?
जब लोग किसी होटल में या एयरबीएनबी पर कमरा बुक करते हैं तो उन्हें वह वैसा नहीं मिलता जैसा कि ऐप या वेबसाइट पर तस्वीरों में दिखता है।
हालांकि, हाल ही में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेविड होल्ट्ज ने एयरबीएनबी से एक कमरा बुक करने के अपने अनुभव को एक ट्विटर पोस्ट के जरिए साझा किया और इसने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है।
आइए इसका कारण जानते हैं।
मामला
टॉयलेट सीट के ठीक बगल में बिस्तर
डेविड ने अपने ट्विटर अकाउंट से बिना किसी विभाजन के टॉयलेट सीट के ठीक बगल वाले बिस्तर की एक तस्वीर साझा की।
उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब आप अपने @airbnb पर पहुंचते हैं तो आपको एक बड़े-से बाथरूम में बिस्तर लगा हुआ भी मिल सकता है।'
इस तस्वीर में साफ देखा भी जा सकता है कि बिस्तर के बगल में कमोड के साथ-साथ पारदर्शी शीशे वाला एक छोटा शॉवर भी है।
जवाब
एयरबीएनबी ने डेविड के पोस्ट पर व्यक्त की प्रतिक्रिया
यह तस्वीर शायद ही किसी को पसंद आएगी और डेविड के पोस्ट को देखकर एयरबीएनबी ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
एयरबीएनबी हेल्प ने डेविड के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, 'हैलो, डेविड। हमसे संपर्क की पहल के लिए आपका धन्यवाद। कृपया हमें अपने एयरबीएनबी अकाउंट से एक ईमेल भेजें, ताकि हम बारीकी से आपकी बात को समझ सकें।'
ट्विटर पोस्ट
एयरबीएनबी हेल्प का ट्विटर पोस्ट
Hi, David. Thank you for reaching out to us. Please send us a DM with the email address connected to your Airbnb account, so we can take a closer look.
— Airbnb Help (@AirbnbHelp) July 10, 2023
प्रतिक्रियाएं
तस्वीर को देखकर यूजर्स से मिल रही हैं विभिन्न प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैंने 4 साल पहले ही एयरबीएनबी के ऐप को अनइंस्टॉल कर दिया था। अब तक का सबसे अच्छा निर्णय, इसलिए इसके होटल में रहने का एक भी बुरा अनुभव नहीं मिला।'
एक अन्य यूजर ने लिखा 'वह हमेशा से बिस्तर पर टूथब्रश करना चाहता था।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'आपको आपकी जरूरत की हर चीज हाथ की पहुंच के भीतर मिल गई है।'
अनुभव
कुछ लोगों ने साझा किए एयरबीएनबी को लेकर अपने अनुभव
एक यूजर ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कमेंट किया, 'एयरबीएनबी की सुविधाएं बहुत बेकार हैं और इसने मेरे साथ 3,000 डॉलर का घोटाला भी किया हुआ है। मैं कभी भी किसी को इसे रिकमेंड नहीं करूंगी।'
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'मैं न्यूयॉर्क में ऐसी ही किसी जगह पर रुका था, जहां बिस्तर और शौचालय के बीच केवल पर्दे का अंतर था।'