जिस नैपकिन पर लियोनल मेसी ने किया था पहला कॉन्ट्रैक्ट, वह 8 करोड़ रुपये में बिकी
लोकप्रिय फुटबॉलर लियोनल मेसी के दुनियाभर में करोड़ों चाहने वाले हैं। उनसे जुड़ी हर चीज बेहद नायब होती है और करोड़ों में बिकती है। इसी कड़ी में अब ब्रिटिन के नीलामी घर बोनहम्स में मेसी द्वारा हस्ताक्षरित एक नैपकिन की नीलामी हुई है। इस नैपकिन पर मेसी और बार्सिलोना की टीम के बीच पहला कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। यह नायब पेपर नैपकिन 8 करोड़ रुपये में बिकी है। आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं।
मेसी ने 13 साल की उम्र में किए थे नैपकिन पर हस्ताक्षर
यह नैपकिन शुक्रवार को 7,62,400 पाउंड यानि 8 करोड़ रुपये में नीलाम हुई। लगभग 25 साल पहले बार्सिलोना टेनिस क्लब में 13 वर्षीय मेसी ने इस नैपकिन पर एक अनौपचारिक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए थे। इसके तुरंत बाद क्लब ने एक औपचारिक कॉन्ट्रैक्ट बनवाया था और मेसी को आधिकारिक तौर पर टीम का हिस्सा बना लिया था। इस नैपकिन की शुरुआती कीमत 3,81,500 डॉलर यानी 3.16 करोड़ रुपये रखी गई थी।
जल्दबाजी में खेल निदेशक ने करवाए थे नैपकिन पर हस्ताक्षर
यह नीलामी अर्जेंटीना के एक एजेंट होरासियो गैगियोली की ओर से करवाई गई। दरअसल, 13 साल की उम्र में बार्सिलोना क्लब की अंडर-14 फुटबॉल टीम में खेलने के लिए मेसी अर्जेंटीना से स्पेन आए थे। हालांकि, उनकी लंबाई और यूरोपीय न होने के कारण कोच उन्हें टीम में लेने से झिझक रहे थे। इसी के चलते मेसी को टीम का हिस्सा बनाए रखने के लिए बार्सिलोना के खेल निदेशक ने जल्दबाजी में नैपकीन पर ही हस्ताक्षर करवाए थे।
कॉन्ट्रैक्ट पर लिखी थी यह बात
इस नैपकिन पर लिखा है, "बार्सिलोना में 14 दिसंबर, 2000 को मेसर्स मिंगुएला और होरासियो की उपस्थिति में FC बार्सिलोना के खेल निदेशक कार्ल्स रेक्साच अपनी जिम्मेदारी के तहत और किसी भी अहसमतिपूर्ण राय की परवाह किए बिना लियोनल मेसी को टीम में शामिल करने पर सहमत हैं।" लियोनल मेसी के पिता जॉर्ज मेसी ने बार्सिलोना क्लब से कहा था कि वह कॉन्ट्रैक्ट न होने पर उन्हें वापस अर्जेंटीना ले जाएंगे। इसी के चलते तत्काल कॉन्ट्रैक्ट तैयार किया गया था।
मेसी 2 दशक तक रहे बार्सिलोना टीम का हिस्सा
13 साल की उम्र में अर्जेंटीना की युवा टीम में खेलने के बाद मेसी ने बार्सिलोना क्लब के साथ लगभग 2 दशक बिताए। उन्होंने 2004 में इस टीम के साथ पहला मैच खेला और कुल 17 सीजन खेले। उन्होंने क्लब को 4 बार चैंपियंस लीग और 10 बार स्पेनिश लीग समेत कई बड़ी ट्रॉफी जीतने में मदद की। उन्होंने साल 2021 में बार्सिलोना टीम से विदा ली और 2023 में इंटर मियामी क्लब का हिस्सा बने।
इस नैपकिन ने बदल दिया था बार्सिलोना क्लब का भविष्य- इयान
नीलामी घर में फाइन बुक्स और पांडुलिपियों के प्रमुख इयान एहलिंग ने कहा, "यह मेरे द्वारा संभाली गई अब तक की सबसे रोमांचकारी वस्तुओं में से एक है। बेशक यह महज एक नैपकिन है, लेकिन यह मेसी के करियर की शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि इस नैपकिन ने FC बार्सिलोना का भविष्य बदल दिया। साथ ही वह कहते हैं कि मेसी ने दुनियाभर के अरबों प्रशंसकों को फुटबॉल के सबसे शानदार क्षण दिए हैं।