इंग्लैंड के फुटबॉलर बिली राइट की टोपी हो रही नीलाम, लाखों रुपये में बिकने की उम्मीद
इंग्लैंड के फुटबॉलर बिली राइट की एक टोपी की ऑनलाइन नीलामी होने वाली है। साल 1947 में जब इंग्लैंड टीम स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेली थी, तब बिली को उनके 7वें सबसे बेहतर प्रदर्शन के लिए इस कैप से सम्मानित किया गया था। यह टोपी नीले रंग की है, जिस पर फुटबॉल संघ के साथ 3 शेरों की आकृति और 1946-1947 की स्विट्जरलैंड की कढ़ाई की हुई है। आइए जानते हैं कि टोपी की नीलामी कब और कहां है।
कब और कहां होगी यह नीलामी?
बिली की टोपी 6 मार्च को नॉर्थम्पटनशायर में ग्राहम बड नीलामी घर द्वारा नीलाम की जा रही है, जिसके 3,500 पाउंड यानी 3 लाख से ज्यादा रुपये में बिकने की उम्मीद है। नीलामी घर के प्रमुख डेविड कॉनवेरी ने कहा, "यह टोपी एक फुटबॉल प्रशंसक के लिए उनके करियर का एक हिस्सा हासिल करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए उन्हें लगता है कि लोग इसमें काफी रुचि दिखाएंगे।"
कैसे नीलामी का बनें हिस्सा?
डेविड ने यह भी बताया कि अपने समय में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए बिली ने टीम की कप्तानी की और 13 सीजन में केवल 3 मैच नहीं खेले। बिली साल 1959 में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बने। 6 मार्च को सुबह 10 बजे से होने वाली नीलामी में शुरुआती बोली 1,400 पाउंड (1.46 लाख रुपये) होगी। भाग लेने के लिए नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
बिली ने 105 अंतरराष्ट्रीय कैप जीते
बिली का जन्म 6 फरवरी, 1924 में श्रॉपशायर के आयरनब्रिज नामक गांव में हुआ था और वह स्कूल से सीधे वॉल्व्स ग्राउंड स्टाफ में शामिल हो गए, फिर साल 1941 में पेशेवर बन गए। उन्होंने 105 अंतरराष्ट्रीय कैप जीते और नीलामी में शामिल उन्हीं में से एक है। हालांकि, साल 1994 में 70 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था।
पिछले साल 18 करोड़ रुपये में बिके थे माइकल के हस्ताक्षर किए हुए स्नीकर्स
माइकल के प्रसिद्ध एयर जॉर्डन स्नीकर्स को पिछले साल अप्रैल में स्पोर्ट्स फुटवियर की नीलामी में रिकॉर्ड 22 लाख डॉलर (लगभग 18 करोड़ रुपये) में बेचा गया था। इन पर माइकल के हस्ताक्षर भी हो रखे थे और ये अब तक सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले स्नीकर्स थे। बता दें कि माइकल ने ये जूते साल 1998 के NBA फाइनल (बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप) के दौरान अपने छठवें और आखिरी चैंपियनशिप खिताब के दौरान पहने थे।