LOADING...
फ्लिपकार्ट क्यों रद्द कर रहा है आईफोन 13 के ऑर्डर? जानें वजह
फ्लिपकार्ट ने आईफोन 13 के ऑर्डर रद्द किए (तस्वीरः ऐपल)

फ्लिपकार्ट क्यों रद्द कर रहा है आईफोन 13 के ऑर्डर? जानें वजह

Sep 26, 2022
03:39 pm

क्या है खबर?

आईफोन 14 की लॉन्चिंग के बाद फ्लिपकार्ट ने अपनी बिग बिलियन डेज सेल में आईफोन 13 को 50,000 रुपये से कम कीमत पर पेश किया था, जिसके बाद देश के हर कोने से फोन के ऑर्डर बाहर आए। लेकिन अब फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों को आईफोन 13 के ऑर्डर रद्द करने की सूचना दी है। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि फ्लिपकार्ट ने ऑर्डर रद्द क्यों किए हैं।

मामला

अपने आईफोन 13 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लोग

आईफोन 13 को लॉन्च हुए एक साल हो गया है, लेकिन अभी भी इसकी मांग अन्य ऐपल प्रोडक्ट से अधिक है। जहां कुछ खरीदार इस त्योहारी सीजन में अपने ऑर्डर की डिलीवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं कइयों का ऑर्डर रद्द हो गया है। जिन ग्राहकों को ऑर्डर रद्द हुआ है, उन सभी का गुस्सा ट्विटर पर फ्लिपकार्ट के खिलाफ देखने को मिला है। हालांकि, फ्लिपकार्ट ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

जानकारी

सेलर्स की ओर से कैंसिल किए गए आईफोन 13 के ऑर्डर

फ्लिपकार्ट द्वारा आईफोन 13 के ऑर्डर को रद्द करने की जानकारी ट्विटर पर कई यूजर्स ने दी है। इन यूजर्स बिग बिलियन डेज सेल के शुरुआती घंटों के दौरान आईफोन 13 का ऑर्डर दिया था। सभी शिकायतों से लग रहा है कि सेलर्स की ओर से शिपमेंट को रद्द किया गया है। आईफोन 13 के अलावा फ्लिपकार्ट यूजर्स अपने पैसों की वापसी के लिए लंबी प्रतिक्षा अवधि से भी नाखुश हैं।

ट्विटर पोस्ट

ग्राहक ने ट्विटर पर की ऑर्डर कैंसिल की शिकायत

वजह

सीमित स्टॉक हो सकता है ऑर्डर रद्द करने की वजह

फ्लिपकार्ट के आईफोन 13 का ऑर्डर रद्द करने का कारण अभी भी अज्ञात है। हालांकि ज्यादा मांग और सीमित स्टॉक इसका बड़ा कारण हो सकता है। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट भी हैंडसेट की कीमतों में बार-बार संशोधन कर रही है। सेल को आकर्षित बनाने के लिए केवल शुरुआती घंटों में ही आईफोन 13 की कीमत 50,000 रुपये से कम रही और इसके बाद यह धीरे-धीरे अपने मूल्य पर वापस आ रहा है।

डिजाइन और डिस्प्ले

क्या हैं आईफोन 13 के फीचर्स?

आईफोन 13 में फेस ID सेटअप और सेल्फी के लिए टॉप पर एक वाइट नॉच दिया है। डिवाइस में 6.1 इंच की फुल HD+ (1170x2532 पिक्सल) सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 460ppi पिक्सल डेंसिटी है। डिवाइस की डिस्प्ले ओलेओफोबिक कोटिंग के साथ स्क्रैच रेसिस्टेंट सिरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है।

जानकारी

आईफोन 13 के फ्रंट में है 12 मेगापिक्सल का कैमरा

आईफोन 13 में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है। इसके अलावा फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर

आईफोन 13 में हुआ है A15 बायोनिक चिप का इस्तेमाल

आईफोन 13 में A15 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 4GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस अब iOS 16 पर काम करता है। इसमें 3,240mAh की बैटरी दी गई है, जो 23W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC और एक लाइटनिंग पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर हैं।