
पेरिस: पायलट के नशे में होने के कारण रद्द हुई उड़ान, पुलिस ने दबोचा
क्या है खबर?
यूनाइटेड एयरलाइंस को हाल ही में पेरिस में वाशिंगटन डीसी के लिए जाने वाली उड़ान को रद्द करना पड़ा।
इसका कारण रहा कि पायलट नशे में एकदम धुत्त था और ऐसे में उसका उड़ान भरना यात्रियों के लिए खतरनाक था।
63 वर्षीय अमेरिकी पायलट गत रविवार को 267 यात्रियों के साथ पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे से वर्जीनिया के वाशिंगटन डलेस हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाले थे।
आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानें।
मामला
इस तरह से चला पायलट के नशे में होने का पता
जब पायलट हवाई अड्डे पर पहुंचा तो सुरक्षा अधिकारियों ने पाया कि वह थोड़ा लड़खड़ा रहा था और उसकी आंखें बंद हो रही थी।
उसके बाद पायलट का 2 बार अल्कोहल परीक्षण किया गया, जिससे पता चला कि उसके शरीर में 0.56mg/l से ज्यादा अल्कोहल है, जो फ्रांस में फ्लाइट क्रू के लिए तय सीमा से 6 गुना अधिक है।
इसलिए उड़ान भरने से 1 घंटे पहले पायलट को गिरफ्तार कर आखिरी मिनट में उड़ान रद्द कर दी गई।
सजा
कोर्ट ने पायलट को सुनाई 6 महीने की जेल की सजा
कोर्ट ने पायलट को 6 महीने के लिए निलंबित कर जेल की सजा और लगभग 5,000 डॉलर यानी 4,11,249 रुपये का जुर्माना लगाया है।
इसी तरह पायलट के अमेरिका में और अधिक प्रतिबंधों का भी सामना करने की भी उम्मीद है।
यूनाइटेड एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बयान में कहा, "हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम अपने सभी कर्मचारियों को उच्चतम मानकों पर रखते हैं और शराब के प्रति सख्त कार्रवाई करते हैं।"
अन्य मामला
पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटना
प्रवक्ता ने आगे यह भी कहा कि उन्होंने पायलट के नशे में होने का पता चलते ही उसे तुरंत सेवा से हटा दिया और वह स्थानीय अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है।
बता दें कि पिछले महीने इसी तरह की एक घटना में स्कॉटलैंड से न्यूयॉर्क शहर के लिए डेल्टा एयरलाइंस की उड़ान को पायलट के नशे में होने के कारण रद्द कर दिया गया था। इसके अलावा पायलट को गिरफ्तार भी किया गया था।
जानकारी
पायलट को शराब कैसे प्रभावित करती है?
शराब से मस्तिष्क, आंखों और कान पर बुरा असर पड़ता है, जो एक पायलट के लिए 3 महत्वपूर्ण अंग हैं। शराब मस्तिष्क में ऑक्सीजन क्षमता को कम कर देती है, जिससे शरीर का संतुलन बिगड़ने के साथ याददाश्त भी कमजोर होती है।