बिजली कटौती से परेशान हुआ आदमी, मसाला पीसने मिक्सी लेकर बिजली दफ्तर पहुंचा
कर्नाटक के रहने वाले एक व्यक्ति के लिए बिजली कटौती एक गंभीर समस्या बन गई, जिससे तंग आकर वह रोजाना अपने पास के बिजली दफ्तर में मसाला पीसने और अपना फोन चार्ज करने जाता है। यह मामला शिवमोग्गा जिले के मंगोटे गांव के निवासी एम हनुमंथप्पा नाम के व्यक्ति का है, जो पिछले 10 महीनों से मैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (MESCOM) दफ्तर में जाकर ये सारे काम कर रहा है। आइए जानें पूरी खबर।
हनुमंथप्पा के परिवार को दिन में 3-4 घंटे ही मिलती है बिजली
हनुमंथप्पा के परिवार को रोजाना दिन में 3-4 घंटे बिजली मिलती है, जिससे उनके परिवार को दिनभर परेशान रहना पड़ता है। इसके लिए हनुमंथप्पा ने MESCOM के अधिकारियों से उनके घर को उचित बिजली आपूर्ति प्रदान करने का अनुरोध किया, लेकिन कई महीनों के अनुरोध और झगड़े के बाद भी उसकी शिकायत को नजरअंदाज किया गया। हनुमंथप्पा ने स्थानीय विधायक अशोक नायका को भी एक शिकायत पत्र भेजा था, लेकिन उसे भी नजरअंदाज कर दिया गया।
इस वजह से बिजली दफ्तर जाकर मसाला पीसने लगे हनुमंथप्पा
बिजली संकट से परेशान एक दिन हनुमंथप्पा ने MESCOM के एक वरिष्ठ अधिकारी को फोन किया और कहा, "हम खाना बनाने के लिए कैसे मसाला पीसें? या अपने फोन को कैसे चार्ज करें? ये हमारे बुनियादी काम हैं, जिसे हम बिजली की कमी के कारण नहीं कर पा रहे हैं। मैं इनके लिए रोज अपने पड़ोसी के घर नहीं जा सकता।" इसके जवाब में अधिकारी ने गुस्से से कहा कि MESCOM के दफ्तर जाइए और अपना मसाला पीस लीजिए।
हनुमंथप्पा ने सलाह को गंभीरता से लिया
MESCOM के अधिकारी की गुस्से वाली बात को हनुमंथप्पा ने गंभीरता से लिया और MESCOM के दफ्तर में मिक्सी और मोबाइल चार्जर ले जाकर अपने बुनियादी काम करने लगे। दिलचस्प बात है कि दफ्तर के किसी भी स्टाफ सदस्य ने इस पर आपत्ति नहीं जताई। ये सिलसिला कई महीनों तक चला, लेकिन जैसे ही हनुमंथप्पा की मिक्सी के साथ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो बिजली दफ्तर में हड़कंप मच गया।
एक माह के अंदर हनुमंथप्पा को मिल जाएगी बिजली- MESCOM
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले के बारे में पूछे जाने पर MESCOM के जूनियर इंजीनियर विश्वनाथ ने बताया कि भारी बारिश के कारण आईपी सेट चार्ज नहीं किया जा सका। अब हनुमंथप्पा के घर को एक महीने के भीतर बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि हनुमंथप्पा चाहें तो मल्लापुरा वितरण केंद्र से बिजली की लाइन खींचकर अस्थायी बिजली आपूर्ति प्राप्त कर सकते हैं।