LOADING...
बास्केटबॉल खेलने के लिए तैयार ह्यूमनॉइड रोबोट, 80 फीट दूर से गोल करके बनाया विश्व रिकॉर्ड
इंसान जैसे रोबोट ने बास्केटबॉल खेलने का बनाया रिकॉर्ड

बास्केटबॉल खेलने के लिए तैयार ह्यूमनॉइड रोबोट, 80 फीट दूर से गोल करके बनाया विश्व रिकॉर्ड

लेखन अंजली
Dec 04, 2024
08:35 pm

क्या है खबर?

अब तक आपने इंसानों को बास्केटबॉल खेलते हुए देखा होगा, लेकिन हो सकता है कि धीरे-धीरे रोबोट उनकी जगह ले लें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जापान में टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन द्वारा निर्मित ह्यूमनॉइड रोबोट CUE6 ने 80 फीट से अधिक दूरी से शानदार बास्केटबॉल शॉट लगाकर अपना दूसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड खिताब जीत लिया है। बीती 26 सितंबर को जापान के ऐची के नागाकुटे में CUE6 ने 80 फीट 6 इंच दूरी तक बास्केटबॉल शॉट मारा।

खासियत

इस ह्यूमनॉइड रोबोट की खासियत

टोयोटा की फ्रंटियर रिसर्च टीम के नेतृत्व में CUE प्रोजेक्ट की शुरूआत साल 2017 में कंपनी के कुछ स्वयंसेवकों के साथ हुई थी और आज यह एक इंसान की तरह दिखता है। CUE6 रोबोट न केवल बास्केटबॉल को हूप में फेंक सकता है, बल्कि अपनी गलतियों से सीख और बेहतर शॉट के लिए अपने लक्ष्य को अनुकूलित कर सकता है। उसे पैटर्न पहचानने के साथ शॉट को सही तरीके से लगाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

चीजें

ये सभी चीजें कर सकता है ह्यूमनॉइड रोबोट

टोयोटा की टीम ने CUE6 को स्वतंत्र रूप से गेंद उठाने और शूट करने, पहियों पर चलने, अलग-अलग शूटिंग स्थितियों से गेंद को इकट्ठा करने और यहां तक कि गेंद को ड्रिबल करने के लिए तैयार किया गया है। रोबोट के हाथों पर सबसे ज्यादा काम किया गया है और गेंद की हरकत को महसूस करने के लिए उसके पैरों में कैमरे लगाए गए हैं। इससे CUE6 के लिए सही और अधिक दूरी तक बास्केटबॉल शॉट लगाना आसान है।

Advertisement

बयान

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके बनाया गया है रोबोट- टॉमोहिरो

टोयोटा में CUE प्रोजेक्ट लीडर टॉमोहिरो नोमी ने कहा, "रिकॉर्ड बनाने के लक्ष्य के साथ हमने पहले की तुलना में काफी दूर से शूट करने का फैसला किया क्योंकि हमारा लक्ष्य दूर से शूट करके दुनिया को हैरान कर देने का था।" उन्होंने आगे कहा, "रोबोट संरचना पर आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके इसने सबसे प्रभावी थ्रोइंग स्टाइल के बारे में सीखा और सोचा। इसके परिणामस्वरूप मुझे लगता है कि इसने वर्तमान थ्रोइंग फॉर्म को जन्म दिया।"

Advertisement

अन्य रिकॉर्ड

पहले इस ह्यूमनॉइड रोबोट ने बनाया हुआ है विश्व रिकॉर्ड

गिनीज बुक के अनुसार, अब तक का सबसे लंबा बास्केटबॉल शॉट साल 2022 में अमेरिका के जोशुआ वॉकर ह्यूमनॉइड रोबोट ने 113 फीट 6 इंच दूर से बनाया था और इसके लिए उसने काफी ज्यादा प्रयास किए थे। टोयोटा को उम्मीद थी कि CUE6 जोशुआ के रिकॉर्ड को तोड़ देगा, लेकिन उसकी गेंद रिम से टकराकर उसके पास वापिस आ गई थी। हालांकि, टोयोटा का कहना है कि उनका रोबोट आगे कई रिकॉर्ड कायम करेगा।

Advertisement