LOADING...
मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी केटलीन क्लार्क का रूकी कार्ड हुआ नीलाम, 5.70 करोड़ रुपये लगी कीमत 
केटलीन क्लार्क का रूकी कार्ड हुआ नीलाम

मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी केटलीन क्लार्क का रूकी कार्ड हुआ नीलाम, 5.70 करोड़ रुपये लगी कीमत 

लेखन सयाली
Jul 26, 2025
11:36 am

क्या है खबर?

कैटलिन एलिजाबेथ क्लार्क महिला राष्ट्रीय बास्केटबॉल एसोसिएशन (WNBA) की अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। उन्हें सबसे महान महिला खिलाड़ी कहा जाता है, क्यूंकि उनके कारण ही WNBA की लोकप्रियता बढ़ी थी। क्लार्क ने अब अपने 2024 के रूकी कार्ड की मदद से एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। उनके इस खास WNBA रूकी कार्ड की नीलामी करवाई गई थी, जिसमें उसकी कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा लगी है। आइए इस नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नीलामी

कब और कहां हुई कार्ड की नीलामी?

इस दुर्लभ कार्ड को गुरुवार की रात फैनैटिक्स कलेक्ट नीलामी स्थल नामक नीलामीघर द्वारा बेचा गया था। यह सार्वजनिक नीलामी में बिकने वाला किसी महिला एथलीट का अब तक का सबसे महंगा कार्ड बन गया है। इसका नाम 'क्लार्क का रूकी रॉयल्टी WNBA फ्लॉलेस लोगोवुमन 1/1 कार्ड' है, जो 5.70 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर बिका है। इसकी अनुमानित कीमत 3.16 करोड़ तय की गई थी, लेकिन यह उससे कई गुना महंगा बिका है।

कार्ड

कार्ड पर मौजूद थे क्लार्क के हस्ताक्षर

इस कार्ड की कीमत मार्च में क्लार्क के '2024 पैनिनी प्रिज्म WNBA सिग्नेचर गोल्ड विनाइल 1/1 PAS 10' के मूल्य से अधिक थी। रूकी कार्ड पर क्लार्क के हस्ताक्षर मौजूद हैं और उस पर उनके नए सीजन के कुल स्कोर भी अंकित हैं। इस कार्ड में WNBA जर्सी पर दिखने वाला लोगोवुमन पैच भी शामिल है, जिस कारण यह संग्राहकों की पहली पसंद बन गया था। यह कार्ड उस रात नीलाम हुए क्लार्क के 7 कार्ड में से एक था।

विवरण

क्लार्क के कुल 14 कार्ड हो चुके हैं नीलाम

इस कार्ड पर क्लार्क की तस्वीर लगी हुई है, जिसमें वह बास्केटबॉल को ड्रिबल कर रही हैं। इसपर क्लार्क ने अपने हाथों से '769 अंक और गिनती जारी है' भी लिखा था, जो पिछले साल एक नए खिलाड़ी के रूप में बनाए गए उनके अंकों के रिकॉर्ड को संदर्भित करता है। क्लार्क के पास अब 14 कार्ड हैं, जो सार्वजनिक नीलामी में इतने महंगे बिके हैं कि यह राशि उनके एक सत्र के वेतन से कहीं अधिक हो गई है।

क्लार्क

9 अगस्त को नीलाम होगा एक और कार्ड

क्लार्क महिला कॉलेज बास्केटबॉल के इतिहास की सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं, जो अपने बेहतरीन अंकों के लिए जानी जाती हैं। वह 15 अप्रैल 2024 को इंडियाना फीवर का हिस्सा बनी थीं, जिसके जरिए उन्होंने WNBA में कदम रखा था। बता दें कि 9 अगस्त को क्लार्क के इस कार्ड का रिकॉर्ड टूट सकता है। उस दिन 'इमैक्युलेट लोगोवुमन 1/1 क्लार्क कार्ड' की नीलामी होगी, जिसकी कीमत अब तक 1.55 करोड़ पहुंच चुकी है।