मशहूर अमेरिकी गायक एल्विस प्रेस्ली की घड़ी समेत अन्य वस्तुएं हुईं नीलाम, लाखों में है कीमत
अमेरिका के मशहूर गायक, अभिनेता और रोक एंड रोल के बादशाह एल्विस प्रेस्ली आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनकी मौत के सालों बाद भी वह अपनी कला के जरिए 900 करोड़ रुपये कमा रहे हैं। बॉलीवुड के कई अभिनेता उनके अंदाज की नकल करते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं। हाल ही में एल्विस की कुछ निजी वस्तुओं की नीलामी करवाई गई थी, जिनकी कीमत लाखों रुपये में लगाई गई है।
जानिए कब और कहां हुई इस दुर्लभ संग्रह की नीलामी
एल्विस की यादगार वस्तुओं के संग्रह की नीलामी बुधवार को हुई थी, जिसे ग्रिम्सबी के प्रेस्टीज ऑक्शन्स नामक नीलामी घर ने आयोजित किया था। नीलामी के लिए इस संग्रह में कुल 99 वस्तुएं मौजूद थीं, जिनमें से ज्यादातर एल्विस की निजी चीजें थीं। सभी चीजों के बिकने के बाद उनकी सामूहिक कीमत 14 लाख रुपये से भी अधिक लगाई गई थी। नीलाम होने वाली वस्तुओं में गायक की चांदी की अंगूठी, घड़ी और उनका आधा जला हुआ सिगार शामिल था।
एल्विस की आधी पी हुई सिगार भी हुई नीलाम
1960 के दशक के मध्य में एल्विस द्वारा पहनी गई चांदी की अंगूठी 1.28 लाख रुपये में नीलाम हुई है। इसके अलावा, उनके द्वारा आधी पी गई जर्मन ब्रांड की सिगार को 18 हजार रुपये में बेचा गया है। साल 1972 में द ओकलैंड हिल्टन इन नामक होटल की लिफ्ट में जाने से पहले एल्विस ने यह सिगार एक प्रशंसक को दे दी थी। नीलामी के दौरान एल्विस का एक जंपसूट भी बेचा गया, जिसकी कीमत 42 हजार लगाई गई।
1960 के दशक से जमा कर रहे थे एल्विस से जुड़ी वस्तुएं
जानकारी के मुताबिक, ये सभी वस्तुएं एक ही व्यक्ति के पास मौजूद थीं, जो एल्विस के प्रशंसक हैं और उनसे जुड़ी चीजें जमा करने का शौक रखते हैं। नीलामी से पहले नीलामीकर्ता और प्रेस्टीज ऑक्शन्स के मालिक कार्ल विंस ने बताया कि वस्तुओं के मालिक इन्हें 1960 के दशक से जमा कर रहे थे। विंस ने कहा, "ग्राहक ने कहा कि उन्हें यह संग्रह पसंद है, लेकिन उनके परिवार को इसमें दिलचस्पी नहीं है। इसीलिए वह इसे बेच रहे हैं।"
नीलामी के दौरान बिकी ये अन्य वस्तुएं
नीलामी में बिकने वाली अन्य वस्तुओं में 'साइंस ऑफ रिलिजन' नामक किताब भी शामिल थी, जो व्यक्तिगत रूप से एल्विस के स्वामित्व में थी। इस किताब में गायक के हस्तलिखित नोट्स भी मौजूद थे, जिसकी कीमत 2.78 लाख रुपये लगाई गई थी। साल की शुरुआत में एल्विस द्वारा पहने गए नीले रंग के जूतों की एक जोड़ी 1.28 करोड़ रुपये में बिकी थी। गायक ने 1950 के दशक के दौरान स्टीव एलन टेलीविजन शो के मंच पर इसे पहना था।