LOADING...
इंग्लैंड: महिला ने एक साथ दिया तीन एक जैसे दिखने वालों बच्चों को जन्म 
महिला ने एक जैसे दिखने वाले 3 बच्चों को दिया जन्म

इंग्लैंड: महिला ने एक साथ दिया तीन एक जैसे दिखने वालों बच्चों को जन्म 

लेखन गौसिया
May 15, 2023
02:38 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड में रहने वाली 27 वर्षीय जेनी कैस्पर ने एक जैसे दिखने वाले 3 बच्चों को जन्म दिया है। 20 करोड़ में से ऐसा एक मामला होता है। जेनी ने डिलीवरी के निर्धारित समय से 9 हफ्ते पहले ट्रिपलेट को जन्म दिया था। इसलिए बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें छह हफ्तों तक अस्पताल में रखने के बाद अब घर भेजा गया है। तीनों बच्चे बिल्कुल एक जैसे दिखते हैं और उनमें फर्क कर पाना मुश्किल है।

मामला

क्या है मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यॉर्कशायर निवासी जेनी ने 31 मार्च को अपनी डिलीवरी की निर्धारित तारीख से 9 हफ्ते पहले ही हार्पर-ग्वेन, मारवेला और एवलिन नामक 3 बच्चों को जन्म दिया। उस वक्त उनका वजन 0.9 किलोग्राम, 1.3 और 1 किलोग्राम था। प्रीमैच्योर जन्म के कारण ट्रिपलेट लगभग 6 सप्ताह तक यॉर्क अस्पताल की स्पेशल केयर बेबी यूनिट में। अब वे अपने 26 वर्षीय पिता जेम्स कैस्पर और मां जेनी के साथ घर पर आ गए हैं।

जानकारी

बच्चों को लेकर डरे हुए थे पिता

जेम्स ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "बच्चे प्रीमैच्योर थे इसलिए हम डरे हुए थे, लेकिन अब तीनों बच्चे घर आ गए हैं इसलिए सुरक्षित महसूस होता है। घर आकर तीनों बच्चे अपनी बड़ी बहनों से मिले हैं, जो बहुत खुश हैं।"

Advertisement

उम्मीद

12वें हफ्ते के स्कैन के बाद ट्रिपलेट का चला पता

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों ने दंपति को बताया गया था कि उनके जुड़वां बच्चे हो सकते हैं, लेकिन 12 हफ्ते के स्कैन के बाद उन्हें 3 बच्चों का पता चला। इसके बाद 20वें हफ्ते के स्कैन पर उन्हें तीनों बच्चे के एक जैसे होने की जानकारी मिली तो वे हैरान रह गए। जेम्स ने कहा, "जब मुझे यह जानकारी मिली तो मैं खुश था, रो भी रहा था और कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए।"

Advertisement

बयान

दंपति इस तरह करते हैं ट्रिपलेट की पहचान

जेम्स ने बताया, "तीनों बच्चे बिल्कुल समान दिखाई देते हैं इसलिए हमने बच्चों के लिए कुर्सियां निर्धारित कर दी हैं। हालांकि, अगर कोई उनकी जगह बदल दें तो उनकी पहचान करना मुश्किल है।" उन्होंने आगे कहा, "ऐसा 20 करोड़ में से सिर्फ एक महिला के साथ होता है और हम उनमें से एक हैं क्योंकि तीनों एक जैसी दिखने वाली लड़कियां एक ही प्लेसेंटा साझा करती हैं। हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते हैं।"

अन्य मामला

इन ट्रिपलेट बच्चों ने बनाया प्रीमैच्योर जन्म में रिकॉर्ड

इससे पहले यूनाइटेड किंगडम (UK) में ट्रिपलेट बच्चों ने अपने जन्म के 2 साल बाद सबसे प्रीमैच्योर जन्म और कम वजन होने के 2 गिनीज रिकॉर्ड बनाए थे। दरअसल, प्रीमैच्योर बच्चे के जीवित रहने के अवसर कम होते हैं, लेकिन मिशेला व्हाइट के प्रीमैच्योर बच्चों ने अपना दूसरा जन्मदिन मनाया और इसके साथ ही उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जन्म के समय तीनों बच्चों का कुल वजन सिर्फ 1.284 किलोग्राम था।

Advertisement