इंग्लैंड: मौत को छूकर फिर से जिंदा हुआ व्यक्ति, साझा किया मृत्यु के बाद का अनुभव
क्या है खबर?
मौत का अनुभव कैसा होता है और उसके बाद के सफर में क्या होता है? ये सवाल तो आपके मन में भी एक बार जरूर आया होगा, लेकिन क्या आपको इसका जवाब मिला।
आपका जवाब शायद ना में होगा... तो चलिए आज मौत के बाद के सफर के बारे में जानते हैं, जो इंग्लैंड निवासी एक शख्स ने बताया है।
दरअसल, इस शख्स का दावा है कि वह मौत को छूकर वापस जिंदा हो गया है।
मामला
केविन ने साझा किया मौत का अनुभव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 55 वर्षीय केविन हिल ने बताया कि अस्पताल में मरने के बाद वह देख पा रहे थे कि वहां क्या कुछ हो रहा है।
उन्होंने कहा, "जब मेरी नजर मेरे शरीर पर पड़ी तो उससे खून बह रहा था। मेरी हालत गंभीर थी, लेकिन मैं बहुत शांत महसूस कर रहा था। मुझे लगा जैसे मैं आत्मा के दायरे में हूं। सभी मुझे बचाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, यह स्पष्ट था कि मैं मर चुका हूं।"
जिंदा
मरने के बाद अचानक जिंदा हो गए केविन
केविन इस बात से अवगत हो गए थे कि वह मर चुके हैं। हालांकि, तभी अचानक उनकी आंखें खुलीं और उन्होंने महसूस किया कि वह वापस से जिंदा हो गए हैं।
केविन ने बताया कि वापस जिंदा होने के बाद उनके शरीर से खून बहना भी बंद हो गया था। उन्हें एहसास हुआ कि उनके मरने का सही वक्त अभी नहीं आया है।
उस दौरान केविन को परिवार के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का भी एहसास हुआ।
बीमारी
केविन को थी कैल्सीफाइलैक्सिस नामक दुर्लभ बीमारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2021 में केविन के पैरों में सूजन आने लगी थी क्योंकि उनमें पानी भर गया था। उसी दौरान उन्हें दिल की बीमारी भी हो गई।
हालांकि, जनवरी 2022 में हार्ट वॉल्व का ऑपरेशन होने के बाद वह पूरी तरह ठीक भी नहीं हुए थे कि उन्हें ऊतक से जुड़ी बीमारी कैल्सीफाइलैक्सिस हो गई।
यह एक ऐसी दुर्लभ स्थिति है, जिसमें प्रत्येक 5 में से केवल 1 व्यक्ति का ही उपचार संभव हो पाता है।
इलाज
डॉक्टर ने केविन को बताया 'मिरेकल मैन'
इसी बीमारी के कारण केविन ने मृत्यु का अनुभव किया, लेकिन अब उनकी हालात पहले से काफी अच्छी है।
डॉक्टर उन्हें मिरेकल मैन के नाम से बुला रहे हैं और अब वह रिकवरी की आखिरी स्टेज में हैं।
केविन के मुताबिक, अभी भी उनके पैर में दर्द बना हुआ है, लेकिन यह पहले जैसा नहीं है। पहले वह इस दर्द के कारण घंटों तक रोते रहते थे, लेकिन अब उन्हें काफी आराम महसूस हो रहा है।