Page Loader
'डाउनटोन अबे' सीरीज की यादगार चीजें होगी नीलाम, जानिए कब और कहां
डाउनटोन अबे में पहनी पोशाकें हो रही नीलाम

'डाउनटोन अबे' सीरीज की यादगार चीजें होगी नीलाम, जानिए कब और कहां

लेखन अंजली
Jul 14, 2025
05:45 pm

क्या है खबर?

'डाउनटोन अबे' एक ब्रिटिश टीवी सीरीज है। यह सीरीज 20वीं सदी के शुरुआती दौर पर आधारित है, जिसका निर्माण जूलियन फेलोज ने किया है। अभी तक इसके 5 सीजन आ चुके हैं और अब खबर है कि इस सीरीज में इस्तेमाल की गई कई वस्तुएं नीलाम की जाएंगी, जिनमें कई पोशाकें, प्रॉप्स, सेट के टुकड़े और कई अन्य यादगार चीजें शामिल हैं। आइए इस नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नीलामी

कब और कहां होगी नीलामी?

यह नीलामी 18 अगस्त से 16 सितंबर तक बोनहम्स नीलामीघर द्वारा ऑनलाइन अपनी ही आधिकारिक वेबसाइट www.bonhams.com पर आयोजित की जाएगी और साथ ही लंदन के बोनहम्स न्यू बॉन्ड स्ट्रीट में एक मुफ्त प्रदर्शनी भी होगी, जो आम जनता के लिए खुली रहेगी। इस नीलामी में लेडी मैरी क्रॉली द्वारा सीरीज में पहनी हुई एक शादी की पोशाक शामिल है, जिसके 3,000 पाउंड से 5000 पाउंड (3 से 5 लाख से ज्यादा रुपये) के बीच बिकने की उम्मीद है।

पोशाकें

नीलामी में शामिल हैं कई अभिनेत्रियों द्वारा पहनी गई पोशाकें

क्रॉली द्वारा सीरीज में पहनी गई एक अन्य हरे रंग की पोशाक नीलामी में शामिल है, जिसकी अनुमानित बिक्री कीमत 1000-1500 पाउंड यानी 1.15 से लेकर 1.73 लाख से ज्यादा रुपये में है। क्रॉली के अलावा सीरीज में वायलेट क्रॉली की भूमिका निभाने वाली दिवंगत डेम मैगी स्मिथ द्वारा पहनी गई पोशाक भी नीलामी में शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत 2,000 पाउंड से 3,000 पाउंड (2-3 लाख से ज्यादा रुपये) है।

अन्य वस्तुएं

नीलामी में शामिल अन्य वस्तुएं

इस नीलामी में कपड़ों के अलावा लगभग 120 प्रॉप्स और फर्नीचर भी शामिल हैं। साथ ही सीरीज में ग्रांथम परिवार की एक कार भी है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25,000 पाउंड से 35,000 पाउंड (28.97 से 40.57 लाख से ज्यादा रुपये) है। इसके अतिरिक्त नीलामी में एक बटलर की घंटी, एक डिनर गोंग, एक हस्ताक्षरित स्क्रिप्ट और मैगी स्मिथ द्वारा इस्तेमाल की गई एक छड़ी भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।

अन्य नीलामी

राजकुमारी डायना की 'केयरिंग ड्रेस' 4 करोड़ से ज्यादा में बिकी

ब्रिटेन की पूर्व राजकुमारी डायना सालों पहले दुनिया को अलविदा कह गईं, लेकिन उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चीजें आज भी लाखों- करोड़ों रुपये में बिकती हैं। पिछले ही महीने जून में डायना के कपड़ों की नीलामी का आयोजन किया गया था, जिसमें उनकी एक 'केयरिंग ड्रेस' 4 करोड़ से अधिक कीमत पर बिकी। इस ऐतिहासिक नीलामी का आयोजन लॉस एंजिल्स स्थित जूलियन ऑक्शन्स नामक नीलामीघर द्वारा करवाया गया था।