
अमेरिका: दिव्यांग एथलीट ने बनाए जंप और पुशअप से संबंधित दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्या है खबर?
अगर आपने अपने जीवन में कुछ करने की ठान ली है तो उसे पूरा करने से कोई भी मुश्किल आपको रोक नहीं सकती है।
इस बात को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रहने वाले जियोन क्लार्क ने सच कर दिखाया है।
बिना पैरों के जन्मे जियोन एक एथलीट हैं और उन्होंने सबसे ऊंची बॉक्स जंप और तीन मिनट में सबसे ज्यादा डायमंड पुशअप करके दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं।
वायरल वीडियो
जियोन क्लार्क के रिकॉर्ड बनाने वाला वीडियो वायरल
26 अक्टूबर को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया।
वीडियो में जियोन ने अपने दोनों हाथों की ताकत से 33 इंच ऊंचे बॉक्स पर जंप किया और फिर उन्होंने तीन मिनट में 248 डायमंड पुशअप करके दो नए रिकॉर्ड बना दिए।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'बिना किसी बहाने और शिकायत वाले शख्स जियोन क्लार्क के दो नए रिकॉर्ड।'
वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
बयान
पुशअप दिमाग का खेल है- जियोन
गिनीज अधिकारियों से बात करते हुए जियोन ने कहा, "मैं अपने दो नए रिकॉर्ड से बहुत खुश हूं। पुशअप करना निश्चित रूप से एक दिमाग का खेल है और मैंने कभी भी अपनी दिव्यांगता को खुद पर हावी नहीं होने दिया।"
इससे पहले भी जियोन 4.78 सेकेंड में अपने हाथों के बल पर 20 मीटर तेज चलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं।
मेहनत और दृढं संकल्प से आज जियोन एक फ्रीस्टाइल रेसलर के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए जियोन क्लार्क के रिकॉर्ड बनाने वाला वीडियो
It's TWO new records for the man with no excuses, Zion Clark 💪 pic.twitter.com/cdZuT4nE2J
— Guinness World Records (@GWR) October 26, 2022
सिंड्रोम
कॉडल रिग्रेशन सिंड्रोम से पीड़ित हैं जियोन
जियोन के जन्म से ही पैर नहीं हैं। वह कॉडल रिग्रेशन सिंड्रोम से पीड़ित हैं। इससे रीढ़ की हड्डी से नीचे के शरीर के हिस्से का विकास नहीं हो पाता है।
इसकी वजह से उन्होंने बहुत तकलीफों का सामना किया। उनके आसपास रहने वाले लोग उनका अक्सर मजाक उड़ाते थे।
इस सबके बावजूद जियोन ने कभी हार नहीं मानी और न ही खुद को कमजोर बनने दिया। वह अपने लक्ष्य को पाने के लिए लगातार मेहनत करते रहते हैं।
ओलंपिक
जियोन की पैरालंपिक गेम्स में उतरने की तैयारी
जियोन 2024 में पेरिस के पैरालंपिक गेम्स में अपने प्रतिद्वंदियों को चुनौती देना चाहते हैं। इसके लिए वह अपनी ट्रेनिंग के अलावा अलग से तैयारी भी कर रहे हैं।
पैरालंपिक खेलों में वह कुश्ती और व्हीलचेयर रेसिंग खेलों में भाग लेने वाले पहले अमेरिकी एथलीट बनना चाहते हैं।
इसके जरिए जियोन यह प्रेरणा देना चाहते हैं कि अगर आप अपने लक्ष्य को पूरा करने की जिद रखते हैं तो कोई मुश्किल आपको उसे प्राप्त करने से रोक नहीं सकती।
अन्य मामला
न्यूजबाइट्स प्लस
इससे पहले यूनाइटेड किंगडम के पीटरवरो की रहने वाली लिबर्टी बैरोस ने रीढ़ मोड़ने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
उन्होंने 30 सेकंड में साढ़े 11 बार अपनी रीढ़ की हड्डी को पूरी तरह से लचीला करके छाती को फर्श की तरफ और पैरों को आगे की तरफ झुका कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
इस मूव को वह 'द लिबर्टी लोडाउन' कहती हैं। हैरान करने वाली बात है कि ये कारनाम उन्होंने महज 14 साल की उम्र में किया।