गुजरात: हीरा कारोबारी की 8 वर्षीय बेटी बनी संन्यासिनी, त्याग दी आलीशान जिंदगी
गुजरात के सूरत में एक हीरा कारोबारी की आठ वर्षीय बेटी देवांशी संघवी ने आलीशान जिंदगी को त्याग कर संन्यास धारण कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवांशी ने 18 जनवरी यानि बुधवार को जैन धर्म के दीक्षा कार्यक्रम में आचार्य विजय कीर्तियशसूरि से दीक्षा ग्रहण की। यह बेहद दुर्लभ है कि खेलने-कूदने की उम्र में किसी बच्ची ने करोड़ों रुपये की संपत्ति ठुकरा कर संन्यास धारण किया हो। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कौन हैं 8 वर्षीय देवांशी?
देवांशी धनेश संघवी और अमी संघवी की दो बेटियों में सबसे बड़ी बेटी हैं। दूसरी बेटी फिलहाल चार साल की है। देवांशी के पिता धनेश गुजरात के एक बहुत बड़े हीरा व्यापारी हैं। वह सूरत में लगभग तीन दशक पुरानी डायमंड पॉलिशिंग और एक्सपोर्ट फर्म संघवी एंड संस के मालिक हैं। दुनियाभर में इसकी कई शाखाएं भी मौजूद हैं। ICRA के मुताबिक, संघवी परिवार का कारोबार पांच अरब रुपये का है।
देवांशी ने सुख-सुविधाओं और लग्जरी जीवन का किया त्याग
देवांशी ने औपचारिक रूप से अपने परिवार के करोड़ों के कारोबार का त्याग कर दिया है। अब वह सभी भौतिक सुख-सुविधाओं और लग्जरी को त्याग कर एक तपस्वी जीवन जी रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवांशी का परिवार भले ही अमीर है, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल शुरुआत से ही काफी सरल और सादी रही है। उनका परिवार शुरू से ही काफी धार्मिक रहा है और देवांशी खुद बचपन से ही दिन में तीन बार प्रार्थना करती आईं हैं।
धूमधाम से निकाली गई त्याग शोभायात्रा
देवांशी का दीक्षा समारोह सूरत के वेसु इलाके में एक कार्यक्रम स्थल पर आयोजित किया गया। समारोह से एक दिन पहले देवांशी ने भिक्षुओं के साथ 700 किलोमीटर की पैदल यात्रा की थी और उनकी लाइफस्टाइल को अपनाया था। इसके अलावा शहर में ऊंटों, हाथियों और घोड़ों के साथ बड़े ही धूमधाम से भव्य त्याग शोभायात्रा भी निकाली गई थी। यह समारोह 15 जनवरी से शुरू हुआ था और 18 जनवरी को समाप्त हुआ।
देवांशी ने बचपन से ही सादा जीवन जीया
छोटी उम्र से ही देवांशी अपने माता-पिता की तरह सादा जीवन जीती आई हैं। वह अब तक 367 दीक्षा कार्यक्रमों का हिस्सा भी रह चुकी हैं क्योंकि बचपन से ही उनका झुकाव वैराग्य और तपस्या की तरफ रहा है। इसके अलावा देवांशी को पांच भाषाओं का ज्ञान भी है। देवांशी ने मनोरंजन के लिए न तो टीवी या फिल्में देखी हैं और न ही पार्टी, शादी या रेस्तरां में गई हैं।