गुलाबी हीरा 236 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ, बेचने वाले फिर भी निराश
स्विट्जरलैंड के जिनेवा में हुई नीलामी में एक नाशपाती के आकार का गुलाबी हीरा 28.4 मिलियन स्विस फ्रैंक यानी करीब 236 करोड़ रुपये में बेचा गया है। हालांकि, इसकी कीमत से ज्वेलर नाराज दिखे। यह हीरा 18.18 कैरेट का है और यह अब तक का सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है, जो 8 नवंबर को नीलाम हुआ। इस हीरे को एक एशियाई खरीदार ने खरीदा है। आइए आपको इस बेशकीमती और नायाब गुलाबी हीरे के बारे में विस्तार से बताते हैं।
अनुमानित कीमत से कम में बिका गुलाबी हीरा
मशहूर ब्रिटिश नीलामी घर क्रिस्टी ने इस नाशपाती के आकार के फैंसी गुलाबी हीरे को 236 करोड़ रुपये में बेचा है। यह हीरे की अनुमानित कीमत से बहुत कम है। 18.18 कैरेट का यह 'फॉर्च्यून गुलाबी हीरा' एशिया में समृद्धि का प्रतीक है, इसलिए इस हीरे की लगभग 290 करोड़ रुपये में बिकने की उम्मीद थी। इस कारण यूनाइटेड किंगडम के ज्वेलरी रिटेलर 77 डायमंड्स के प्रबंध निदेशक टोबियास कोरमाइंड ने हीरे की बिक्री कीमत को निराशाजनक बताया है।
ब्राजील में 15 साल पहले खुदाई में मिला था हीरा
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, क्रिस्टी के गहने विभाग के प्रमुख मैक्स फॉसेट ने बताया कि यह हीरा ब्राजील में 15 साल पहले खुदाई के दौरान मिला था। उन्होंने इसके मालिक की पहचान छिपाते हुए इस हीरे को प्रकृति का एक चमत्कार बताया है। उन्होंने बताया कि अब तक का दर्ज किया गया पहला गुलाबी रंग वाला हीरा 16वीं शताब्दी में भारत की गोलकोंडा की खदानों में पाया गया था। इसके बाद अन्य जगहों पर गुलाबी हीरे मिले।
न्यूजबाइट्स प्लस
कोई भी गुलाबी हीरा अपने आप में ही दुर्लभ है। हालांकि, इनके गुलाबी रंग होने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है, इस वजह से रंगीन हीरों में गुलाबी रंग का हीरा बेहद खास माना जाता है।
इससे पहले एक गुलाबी हीरे ने तोड़े थे रिकॉर्ड
इससे पहले हॉन्ग कॉन्ग के सोथबी की ओर से एक चौकोर आकार के दुर्लभ गुलाबी रंग के हीरे की नीलामी की गई थी। 11.15 कैरेट का यह गुलाबी हीरा करीब 480 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था, जिसने बिक्री के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। प्रति कैरेट कीमत के हिसाब से यह दुनिया का सबसे महंगा हीरा था। दो मशहूर गुलाबी हीरों से मिलाकर इस हीरे का नाम 'विलियमसन गुलाबी हीरा' पड़ा था।