
निराश महिला कर्मचारी ने किया बॉस से बात करने से इन्कार, रिप्लाई देखकर हुई अचंभित
क्या है खबर?
अक्सर अत्यधिक काम के कारण कर्मचारी की उत्पादकता प्रभावित हो जाती है और वह हताश हो जाते हैं। कुछ इसी तरह की स्थिति से ट्विटर यूजर स्तुति भी गुजर रही थीं।
ऐसे में बॉस ने उन्हें कॉल किया, लेकिन जवाब न मिलने पर वापस कॉल करने के लिए स्तुति को मैसेज भेज दिया। इस पर स्तुति ने कहा कि वह निराश है और बात नहीं करना चाहती।
इसके बाद बॉस की तरफ से आया रिप्लाई पढ़कर स्तुति अचंभित रह गईं।
मामला
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर स्तुति नामक यूजर ने अपने काम पर एक निराश दिन की कहानी शेयर की।
स्तुति ने लिखा, '2 मिस्ड कॉल के बाद मेरे बॉस ने मुझे मैसेज किया कि कृपया कॉल बैक करें। मैंने उन्हें वापस से मैसेज करके कहा कि वह निराश है और अभी बात नहीं करना चाहती। हालांकि, बॉस की तरफ से रिप्लाई आया कि अपना काम मुझे सौंप दो और 3-4 दिनों की छुट्टी ले लो, लेकिन मूड खराब मत करो।'
जानकारी
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉस की तरफ से आए इस रिप्लाई को देखकर स्तुति ने कहा कि वह इसे एक स्वस्थ वर्क कल्चर मानती हैं। स्तुति के इस ट्वीट को 3 लाख से अधिक बार देखा गया और 6,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
प्रतिक्रिया
यूजर्स ने दी ये मजेदार प्रतिक्रियाएं
स्तुति की इस कहानी को पढ़कर अन्य यूजर्स भी कार्यस्थल के वर्क कल्चर की तारीफ करके मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'कौन हैं ये लोग? कहां से आते हैं? मैं ऐसे लोगों के संपर्क में क्यों नहीं आ पाता?'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'रेफरल दे दो यार... मुझे भी ऐसा वर्क कल्चर चाहिए।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसा एक बॉस तो मैं भी डिसर्व करती हूं।'
प्रतिक्रिया
इस तरह की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं भी मिलीं
स्तुति के इस पोस्ट से एक यूजर नाखुश भी नजर आए। उन्होंने लिखा, 'आपने जिस तरह से जवाब दिया वह ठीक नहीं था। मैं उसके खिलाफ हूं।'
वहीं एक यूजर ने तो कमेंट में अपनी कहानी ही बता दी।
उन्होंने लिखा, 'एक बार टीम की सदस्य कुछ निजी मामलों के कराण रोते हुए ऑफिस आई। मैंने उसे बाहर जाकर रिफ्रेश करने के लिए कहा। उसके बाद जब वह ऑफिस आई तो खुश थी और बाकी दिन अच्छे से काम किया।'