
अमेरिका: यात्री के बैग से आ रही थी अजीब-सी महक, खोलने पर निकलें 'मृत बंदर'
क्या है खबर?
अफ्रीका से अमेरिका जाने वाले एक यात्री के बैग से अजीब-सी महक आने पर जांच की गई तो उसमें से मृत बंदर मिले।
यात्री डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो से 4 मृत बंदरों को अवैध रूप से आयात करने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद बोस्टन के लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अमेरिका के कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CPB) के एक कुत्ते के जरिए यह सच्चाई सामने आई।
आइए पूरा मामला जानते हैं।
मामला
अपने उपयोग के लिए मृत बंदरों को अमेरिका लाया यात्री
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि यात्री का कहना था कि उसके बैग में सूखी मछलियां हैं। हालांकि, जांच करने पर बैग में से 4 बंदरों के मृत और निर्जलित शरीर (बुशमीट) पाए गए।
CPB के प्रवक्ता रयान बिसेट ने बीते रविवार (11 फरवरी) को बताया कि यात्री के आधिकारिक बयान के अनुसार वह अपने उपभोग के लिए बंदरों को अमेरिका लाया था।
जानकारी
बुशमीट क्या होता है?
जंगली जानवरों के कच्चे या न्यूनतम प्रसंस्कृत मांस को बुशमीट कहा जाता है और इसके उपयोग से होने वाली बीमारियों के कारण अमेरिका में इस पर प्रतिबंध है।
CPB के स्थानीय बंदरगाह निदेशक जूलियो कैरविया ने कहा, "अमेरिका में बुशमीट लाने से उत्पन्न संभावित खतरे वास्तविक हैं क्योंकि इसमें ऐसे रोगाणु हो सकते हैं, जो इबोला वायरस सहित कई अन्य बीमारियों का कारण बन सकते हैं। "
आरोप
यात्री के खिलाफ नहीं दायर किया गया कोई आरोप
यह घटना पिछले महीने की है, लेकिन इसे शनिवार को सार्वजनिक किया गया।
रयान ने बताया कि यात्री के खिलाफ कोई आरोप दायर नहीं किया गया, लेकिन उसका सारा सामान जब्त कर लिया गया है और लगभग 4 किलोग्राम बुशमीट को अमेरिकी रोग नियंत्रण और केंद्र को नष्ट करने के लिए सौंप दिया गया है।
इसके अतिरिक्त अभी तक उस यात्री की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
अन्य मामला
हवाई अड्डे पर एक बैग में मिले थे 72 सांप और 6 बंदर
पिछले साल सितंबर में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बैग में कुल 78 जानवर पाए गए थे।
बेंगलुरु कस्टम विभाग ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बैंकॉक से आए सामान में अलग-अलग रंग के 55 जीवित बॉल पायथन और 17 किंग कोबरा समेत मृत 6 कैपुचिन बंदर मिले थे, जिन्हें धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया था।