कंपनी ने कर्मचारी को नौकरी से निकाला, अनुभव प्रमाणपत्र के बदले मांगा 3 महीने का वेतन
कलयुग है भईया कलयुग! आप भी यही कहेंगे, जब आपको पता चलेगा कि एक भारतीय कंपनी ने न केवल अपने एक कर्मचारी को गलत तरीके से नौकरी से निकाल दिया, बल्कि उससे 3 महीने की सैलरी भी मांगी। कंपनी का कहना है कि जब कर्मचारी उन्हें 3 महीने की सैलरी दे देगा, तभी उसे उसका अनुभव प्रमाण पत्र मिलेगा। यही नहीं कंपनी ने कर्मचारी पर गलत इल्जाम लगाते हुए थाने में रिपोर्ट करने की भी धमकी दी है।
व्यक्ति ने रेडिट पर साझा किया अनुभव
व्यक्ति ने रेडिट नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अनुभव साझा किया। रेडिट पर व्यक्ति का 'रेंडी31599' नाम से अकाउंट है, जिस पर एक पोस्ट साझा करते हुए उसने बताया कि उसे काम पर बहुत अधिक दबाव का सामना करना पड़ रहा था, जिसके कारण उसे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगी थीं। इस कारण उसने इस्तीफा देने का फैसला किया। हालांकि, कंपनी ने व्यक्ति के इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया और उसे काम जारी रखने के लिए कहा।
व्यक्ति ने 8 महीने तक कंपनी में किया काम
व्यक्ति ने पोस्ट में लिखा, "मैं एक प्रोजेक्ट मैनेजर हूं और कंपनी के लिए 8 महीने से ज्यादा समय तक काम किया है। हालांकि, मुझे वेतन में बढ़ोतरी मिली, लेकिन काम का दबाव असहनीय हो गया था। एक महीने पहले मुझे फैटी लीवर का पता चला और कुछ समय बाद ही मुझे चिकनपॉक्स हो गया, फिर जब मैंने 3 दिन की छुट्टी मांगी तो मेरे CEO ने मुझे घर से काम करने के लिए कहा।"
स्वास्थ्य खराब होने के कारण इस्तीफा दिया- व्यक्ति
व्यक्ति ने पोस्ट में आगे लिखा, "मेरी तबीयत बिगड़ती जा रही थी, जिस कारण मुझे छुट्टी की जरूरत थी, इसलिए मैनें इस्तीफा दे दिया। हालांकि, मेरे CEO ने मेरी हालत के बावजूद इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया और काम जारी रखने को कहा। इसके बाद एक कार दुर्घटना में मैं घायल हो गया था और एक बार फिर मैनें इस्तीफा दिया, लेकिन कंपनी ने दोबारा से उसका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया।"
अन्य रेडिट उपयोगकर्ताओं ने व्यक्ति का किया समर्थन
व्यक्ति ने पोस्ट में आगे यह भी बताया कि स्थिति तब और बिगड़ गई जब कंपनी ने उसके इस्तीफे के अगले दिन उसे नौकरी से निकाल दिया और धमकियां दीं। इसके अतिरिक्त कंपनी ने अनुभव प्रमाण पत्र देने के बदले में 3 महीने की सैलरी मांगी। व्यक्ति की यह पोस्ट काफी वायरल हो गई है और रेडिट के अन्य उपयोगकर्ताओं ने सुझाव दिया कि उसे किसी अच्छे वकील से सलाह लेनी चाहिए।