डेडपूल की पहली झलक वाला कॉमिक बुक का पेज लगभग 8 करोड़ रुपये में बिका
आमतौर पर आपने लाखों-करोड़ों रुपये में कॉमिक बुक्स को नीलाम होते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी कॉमिक बुक के महज एक पेज को करोड़ों रुपये में बिकते हुए देखा या उसके बारे में सुना है? हाल ही में न्यूयॉर्क की एक नीलामी के दौरान कॉमिक बुक न्यू म्यूटेंट्स #98 के एक ऐसे पेज की नीलामी 9,60,000 डॉलर (8 करोड़ से ज्यादा रुपये) में हुई है, जिस पर मार्वल के काल्पनिक सुपरहीरो डेडपूल की पहली झलक दिखाई दी थी।
किस नीलामी घर द्वारा बेचा गया कॉमिक बुक का पेज?
न्यूयॉर्क के हेरिटेज नीलामी घर द्वारा बेची गई कॉमिक बुक न्यू म्यूटेंट्स #98 के पेज 14 पर 5,700 से अधिक लोगों ने बोली लगाई और अज्ञात व्यक्ति ने इसे 8 करोड़ से ज्यादा रुपये की उच्च बोली लगाकर इसे खरीद लिया। डेडपूल के किरदार में दिलचस्पी ब्लॉकबस्टर फिल्म डेडपूल V वूल्वरिन की वजह से बहुत ज्यादा है, जो इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
पेज बनाने वाले कलाकार नीलामी की कीमत सुनकर हुए हैरान
पेज के कलाकार रॉब लिफेल्ड ने डेडपूल का सह-निर्माण किया था और उन्होंने इस नीलामी के बारे में कहा, "मैनें कभी नहीं सोचा था कि जिस कॉमिक बुक के पेज के लिए मैने लेखक और कलाकार के रूप में काम किया, वो इतनी प्रभावशाली कीमत पर बिकेगा।" उन्होंने आगे कहा, "मेरा पूरा जीवन कॉमिक बुक बनाने में रहा। मैनें किशोरावस्था में ही पेशेवर रूप से चित्र बनाना शुरू कर दिया था और अभी तक मेरी रचनाएं सफलताएं हासिल कर रही।"
कॉमिक कला का दूसरा सबसे मूल्यवान पेज है हालिया नीलामी का पेज
नीलामी घर के कार्यकारी उपाध्यक्ष टॉड हिग्नाइट ने बताया, "न्यू म्यूटेंट्स पेज नीलामी में बिकने वाली कॉमिक कला का दूसरा सबसे मूल्यवान पेज है, जिसमें शीर्ष स्थान 1984 के सीक्रेट वॉर्स नंबर 8 के पेज 25 ने लिया है, जिसे माइक जेल ने बनाया था। यह स्पाइडर-मैन की काली पोशाक की मूल कहानी बताता है, जिसे साल 2022 में हेरिटेज नीलामी ने ही 34 लाख डॉलर (29 करोड़ से ज्यादा रुपये) में बेचा गया था।"
सुपरमैन की दुर्लभ कॉमिक 1.57 करोड़ रुपये में हुई नीलाम
साल 1939 में प्रकाशित 'सुपरमैन #1' नामक पहली कॉमिक बुक यूनाइटेड किंगडम (UK) में एक्सकैलिबर नीलामी घर द्वारा 1.89 लाख डॉलर (करीब 1.57 करोड़ रुपये) में बेची गई थी। यह कॉमिक बुक ग्रेडिंग सर्विस सर्टिफाइड गारंटी कंपनी (CGC) द्वारा दी गई अधिक रेटिंग वाली 'सुपरमैन #1' दुर्लभ कॉमिक्स में से एक है। इसकी शुरूआती कीमत 25,416 डॉलर (करीब 21 लाख रुपये) थी, लेकिन बोली शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही यह लगभग 1.57 करोड़ रुपये में नीलाम हो गई।