महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और राजकुमारी डायना द्वारा भेजे गए क्रिसमस कार्ड हुए लाखों में नीलाम
ब्रिटेन का राज परिवार हमेशा सुर्खियों में बना रहता है और लोग इस परिवार के सदस्यों पर खूब प्यार बरसाते हैं। खास तौर से लोग स्वर्गीय महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और राजकुमारी डायना से जुड़ी यादगार वस्तुओं को जमा करने में दिलचस्पी रखते हैं। इसी कड़ी में अब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, राजकुमारी डायना और किंग चार्ल्स द्वारा 1970-1990 के बीच भेजे गए क्रिसमस कार्ड और पत्रों की नीलामी करवाई गई है। आइए इस नीलामी के विषय में विस्तार से जानते हैं।
12 लाख रुपये से भी अधिक लगी इन शाही वस्तुओं की कीमत
इन शाही तस्वीरों और कार्ड्स की नीलामी डर्बीशायर में स्थित हैनसन ऑक्शनीर्स नामक नीलामी घर ने आयोजित करवाई थी। इस नीलामी में बिकने वाली सभी वस्तुओं की कीमत 12 लाख रुपये से अधिक लगाई गई है। इस शाही संग्रह में किंग चार्ल्स तृतीय और डायना का हस्ताक्षरित क्रिसमस कार्ड, राजकुमारी का एक व्यक्तिगत धन्यवाद नोट और चार्ल्स का 1993 का एक पत्र शामिल था, जिन्हें बेचा गया।
फोटोग्राफर को लिखा पत्र नीलाम
इस नीलामी में महारानी एलिजाबेथ का एक पत्र भी बेचा गया, जो उन्होंने अपने फोटोग्राफर एलन मैक्सवेल को लिखा था। वह अपने पत्र के जरिए मैक्सवेल को बताना चाहती थीं कि उनके पालतू कुत्तों ने कुछ तस्वीरों को खा लिया है। पत्र में लिखा था, 'कौन-सी तस्वीरें गायब हैं यह पता लगाने के लिए कृपया नेगेटिव प्रिंट को देख लें।' मैक्सवेल की 15 साल पहले मृत्यु हो गई थी और उनका यह संग्रह एक डिब्बे में पाया गया था।
UK, अमेरिका और यूरोप के लोगों ने बढ़-चढ़कर लगाई बोली
इस संग्रह में राजकुमारी डायना का भी एक पत्र मौजूद था, जिसके जरिए वह मैक्सवेल को धन्यवाद कह रही थीं। उन्होंने लिखा, 'प्रिय मिस्टर मैक्सवेल, इतने कम समय में हमारी तस्वीरें भेजने के लिए आपका विशेष धन्यवाद।' उन्होंने आगे लिखा, 'जिस गति से तस्वीरें यहां पहुंचीं, उसकी मैं बहुत सराहना करता हूं। हमें उस परेशानी के लिए खेद है, जो हमने पैदा की होगी।' इन वस्तुओं के लिए यूनाइटेड किंगडम (UK), अमेरिका और यूरोप के लोगों ने बोली लगाई थी।
किंग चार्ल्स का पत्र भी किया गया नीलाम
किंग चार्ल्स ने भी आभार व्यक्त करते हुए पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया, 'इस साल मेरे लिए क्रिसमस कार्ड तैयार करने में आपके द्वारा लगाए गए समय और प्रयास के लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं।' हैनसन ऑक्शनीर्स के मालिक चार्ल्स हैनसन ने बताया कि मैक्सवेल शाही परिवार के लिए सालों तक क्रिसमस कार्ड तैयार करते रहे, उनकी तस्वीरें खींचते रहें और उनके चहीते बने रहे। पूरा शाही परिवार अपनी तस्वीरें उन्हीं से खिंचवाता था।