AI से बनाई गईं पेंटिंग्स की नीलामी रही सफल, 6 करोड़ रूपये की हुई कमाई
क्या है खबर?
दुनियाभर में लाखों कला प्रेमी हैं, जो पेंटिंग बनाते हैं या उन्हें संग्रहित करते हैं। आज के आधुनिक युग में विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए भी पेंटिंग बनाई जाने लगी हैं।
ऐसी ही पेंटिंग्स को एक नीलामीघर ने इकट्ठा किया और पहली AI नीलामी का आयोजन कर डाला। यह नीलामी सफल रही और इसके जरिए 6 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई भी की गई।
इस अनोखी नीलामी के बारे में जानिए।
नीलामी
नीलामी के जरिए हुई 6.33 करोड़ रुपये की कमाई
इस आधुनिक और अनोखी नीलामी का आयोजन क्रिस्टीज ने करवाया था, जो 20 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक चली थी।
इसका आयोजन न्यूयॉर्क में करवाया गया था, लेकिन इसमें उपलब्ध पेंटिंग्स को पाने के लिए लोग ऑनलाइन बोली भी लगा सकते थे।
इस नीलामी में AI द्वारा बनाई गईं 34 पेंटिंग उपलब्ध थीं, जिन्हें अलग-अलग कलाकारों ने तैयार किया था। इस नीलामी के जरिए 6.33 करोड़ रुपये की कमाई की गई है।
पेंटिंग
जानिए कौन-सी पेंटिंग सबसे महंगी बिकी
इस नीलामी का मुख्य आकर्षण 'मशीन हेलुसिनेशन्स-ISS ड्रीम्स-A' नामक पेंटिंग रही, जिसे 2021 में रेफिक अनाडोल ने AI की मदद से बनाया था।
इसकी कीमत 2.41 करोड़ रुपये लगी, जो इसकी अनुमानित कीमत से कई अधिक थी। ISS ड्रीम्स में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन द्वारा ली गई 12 लाख तस्वीरों को AI-संचालित पेंटिंग में बदला गया है।
दिवंगत अमेरिकी कलाकार चार्ल्स सीसुरी की एक कलाकृति 43 लाख रुपये में बिकी।
कई पेंटिंग अपनी अनुमानित कीमत से कम पर भी नीलाम हुई।
असफल
नीलामी में नहीं बिक सकीं ये 6 पेंटिंग्स
जहां एक ओर कुछ पेंटिंग लाखों-करोड़ों में बिकीं, वहीं 6 पेंटिंग्स को खरीदने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
रॉबी बैरेट और रोनन बैरेट की इनफिनिट स्कल, पिंडर वान अरमान की इमर्जिंग फेसेस, जेक एल्वेस की जिजी-क्वीरिंग द डेटासेट, ह्यूमिन की ड्रीम-0, बोटो की सियामीज साइकिल इन एब्सर्डिज्म और इवोना ताऊ की नाइटकॉल पेंटिंग नहीं बेचीं जा सकीं।
ये पेंटिंग्स लोगों को आकर्षित करने में असफल रहीं ओर इन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
विवाद
नीलामी की घोषणा के बाद हुआ था बड़ा विवाद
जब क्रिस्टीज ने इस AI नीलामी की घोषणा की थी तब एक बड़ा विवाद भी खड़ा हो गया था। कलाकारों के एक समूह ने एक याचिका शुरू की थी, जिसमें क्रिस्टीज से बिक्री रद्द करने का आग्रह किया गया था।
इस याचिका पर लगभग 6,490 हस्ताक्षर हुए थे। कलाकारों ने तर्क दिया था कि कुछ पेंटिंग्स AI मॉडल की सहायता से बनाई गई थीं, जो बिना लाइसेंस के कॉपीराइट किए गए कामों को इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं।