उत्तर प्रदेश: सांप के काटने पर शख्स ने उठाया खौफनाक कदम, टुकड़े-टुकड़े करके खा गया

अमूमन लोग सांप का नाम सुनकर ही डर जाते हैं, लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश के बांदा से एक मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल, यहां एक किसान को सांप ने डंस लिया था, जिसके बाद गुस्साए किसान ने बदले के लिए न सिर्फ सांप को काटा बल्कि उसके टुकड़े-टुकड़े खा भी गया। किसान की इस हरकत के बारे में जानकर उसका परिवार भी हक्का-बक्का रह गया। आइए पूरी खबर जानें।
यह मामला बांदा जिले के कमासिन थाने इलाके के स्योहत गांव में रहने वाले 49 वर्षीय माताबदल सिंह का है और जब वह रविवार की शाम खेत से अपने घर लौट रहा था तब रास्ते में सांप ने उसके पैर पर डंस लिया। सांप के डंसने से माताबदल को गुस्सा आ गया, फिर उसने सांप को पकड़कर पहले खूब मरोड़ा। इसके बाद उसके कई टुकड़े करके उसे कच्चा ही खा गया।
माताबदल जैसे ही अपने घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसके हाथों में काफी खून देखा और पूछताछ की, फिर माताबदल ने अपने परिवार को पूरी घटना बताई, जिसके बाद सारे लोग घबराकर उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालांकि, यहां के डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराने को कहा, जिसके बाद उन्होंने माताबदल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल के डॉक्टर विनीत सचान ने बताया कि मरीज बिल्कुल स्वस्थ है।
माताबदल की हरकत ने पूरे गांव में तहलका मचा दिया है। वहीं, जिला अस्पताल में माताबल का उपचार किया जा रहा है और डॉक्टर का कहना है कि सांप के शरीर में जगह नहीं होता, बस उसके सिर में जगह भरा होता है। इसलिए सांप को खाने से इंसान के शरीर में जहर नहीं फैलता है, लेकिन अगर सांप काटता है तो जहर इंसान के खून में मिल जाता है, जिससे उसकी मौत हो सकती है।
यह मामला कोई नया नहीं है। इससे पहले कर्नाटक के कोलार जिले से भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है। दरअसल, नशे में चूर कुमार नामक शख्स बाइक पर सवार होकर एक रास्ते से गुजर रहा था तो उस दौरान उसके सामने एक सांप आ गया और उसने कुमार को गले पर काट लिया। इसके बाद कुमार ने सांप को अपने हाथ में लिया और उसने अपने दांतों से चबाकर सांप के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।