बाइक सवार शराबी के सामने आया सांप तो उसने दांतों से कर दिए टुकड़े, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
कुछ लोग शराब के नशे में कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिनकी उम्मीद उनको खुद ही नहीं होती है कि वे ऐसा कुछ भी कर सकते हैं।
दरअसल, हाल ही में कर्नाटक का चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है, यहां एक शराबी युवक ने एक सांप को दांतों से चबाकर उसके टुकड़े कर डालें।
सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह मामला मंगलवार को कोलार जिले में घटा है। शराबी शख्स की पहचान कुमार के तौर पर हुई है।
मामला
बाइक सवार शराबी ने सांप के दांतों से किए टुकड़े
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब नशे में चूर कुमार बाइक पर सवार होकर एक रास्ते से गुजर रहा था तो उस दौरान उसके सामने एक सांप आ गया, जिसको कुमार ने अपने हाथ में लिया और कहा, "तूने मेरे सामने आने की हिम्मत कैसे की।"
इसके बाद उसने अपने दांतों से चबाकर सांप के टुकड़े कर दिए। हांलाकि, इस दौरान सांप ने भी कुमार के गले पर काटा था, लेकिन कुमार का इस पर कोई असर नहीं हुआ।
वीडियो
मामले का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
सांप की गिनती जंगली जानवरों में की जाती है। इस वजह से आमतौर पर सांप या अजगर को बचाने की घटनाएं सामने आती हैं या किसी व्यक्ति के सांप के काटने की घटनाएं सामने आती है।
लेकिन कर्नाटक के कोलार जिले से सामने आयीं इस घटना को जिसने भी सुना वह हैरत में पड़ गया है।
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखकर लोग विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो किसी भी शख्स को कर सकती है विचलित
इस मामले का यह वीडियो इंडिया टीवी के पत्रकार टी राघवन ने अपने ट्विटर अकांउट के द्वारा साझा किया है।
इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'शराब का नशा क्या न कराए #lockdown में #Karnataka में शराब की बिक्री क्या शुरु हुई, कोलार में एक युवक नशे में इतना चूर हो गया कि उसने एक जिंदा सांप को काट खाया। तस्वीरें विचलित करने वाली हैं।'
अब यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैल चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए इस मामले का वायरल वीडियो
शराब का नशा क्या न कराए #lockdown में #Karnataka में शराब की बिक्री क्या शुरु हुई, कोलार में एक युवक नशे में इतना चूर हो गया कि उसने एक जिंदा साँप को काट खाया। तस्वीरेँ विचलित करने वाली हैं।
— T Raghavan (@NewsRaghav) May 5, 2020
Drunked man bites live snake in #kolar #Karnataka. @indiatvnews#LiquorShops #liqour pic.twitter.com/UzrWyNHXc3
अन्य मामला
उत्तर प्रदेश में भी घट चुकी है ऐसी घटना
इस मामले से पहले भी कई बार इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से उत्तर प्रदेश के एटा जिले में घटित ऐसे ही मामले ने बेहद सुर्खियां बटोरी थीं।
मामला यह था कि नशे की धुत एक युवक को सांप ने काट लिया, जिसके बाद युवक ने अपने दांतों से सांप के कई टुकड़े कर दिए थे, जिसके बाद युवक की हालत काफी नाजुक हो गई थी।
ट्विटर पोस्ट
देंखे उत्तर प्रदेश में घटित ऐसे ही मामले की तस्वीरें
Etah: A man in an intoxicated condition bit a snake into pieces after it bit him, last night. Dr NP Singh, Etah, says, "His condition is serious. He has been referred to another hospital." pic.twitter.com/PECsGqtvGJ
— ANI UP (@ANINewsUP) July 29, 2019