चीन: तीखा खाने पर महिला को आई खांसी और टूट गईं 4 पसलियां, जानें वजह
क्या है खबर?
चीन के शंघाई से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आपको बेहद हैरानी होगी।
यहां एक महिला को तीखा खाना खाने के बाद तेज खांसी आई और इस खांसी से उसकी चार पसलियां टूट गईं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला का ऊपरी हिस्से का वजन कम होने की वजह से खांसते वक्त उसकी मांसपेशियों से सपोर्ट नहीं मिला और उसकी पसलियां तुरंत टूट गईं।
आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
मामला
क्या है पूरा मामला?
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, हुआंग नाम की एक महिला ने तीखा खाना खाया जिसकी वजह से उसे तेज खांसी आने लगी और उसी वक्त उसे कुछ चटकने जैसी आवाज सुनाई दी।
हालांकि हुआंग ने उस वक्त इस पर ज्यादा गौर नहीं किया था। इसके बाद उनके सीने में दर्द होने लगा और बोलने में भी दिक्कत महसूस होने लगी।
इस समस्याओं से परेशान होकर वह जांच कराने के लिए डॉक्टर के पास गईं।
जांच
डॉक्टर ने महिला को दिया कमर पर पट्टी बांधने का सुझाव
डॉक्टर ने हुआंग की जांच की और उन्हें CT स्कैन करवाने के लिए कहा। इसकी रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने बताया कि हुआंग की चार पसलियां टूट गई हैं, जिसकी वजह से उसके सीने में दर्द हो रहा है और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।
इसके बाद डॉक्टर ने उसे एक महीने तक कमर पर पट्टी बांधने और आराम करने के लिए कहा, ताकि पसलियां अपने आप ठीक हो जाएं।
कारण
ऊपरी वजन कम होने की वजह से टूटीं पसलियां- डॉक्टर
रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर ने हुआंग की पसलियां टूटने के पीछे का कारण उनका कम वजन बताया है।
डॉक्टर ने कहा, "पसलियां टूटने का कारण हुआंग का कम वजन है। उनका वजन 57 किलोग्राम है और वह 5 फीट 6 इंच लंबी हैं। हुआंग की पसलियां उनकी त्वचा के नीचे स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं। हड्डी को सहारा देने के लिए कोई मांसपेशी नहीं है, इसलिए खांसी आने पर आसानी से पसलियां टूट गईं।"
जानकारी
पसलियां ठीक होने के बाद वजन पर ध्यान देंगी हुआंग
इस पूरे मामले पर हुआंग ने कहा कि जब उनकी पसलियां दोबारा से जुड़ जाएंगी तो वह अपनी मांसपेशियों और ऊपरी शरीर के वजन को बढ़ाने के लिए अपने खान-पान को ठीक करने और शारीरिक एक्सरसाइज करने पर ध्यान देंगी।