चीन: व्यक्ति ने करतब दिखाते हुए 3 मिनट में हल किए 3 रुबिक क्यूब, बनाया रिकॉर्ड
रुबिक क्यूब को दुनिया का सबसे ज्यादा मुश्किल कॉम्बिनेशन वाला पजल्स गेम माना जाता है। एक रुबिक क्यूब को हल करने में लोगों को घंटे लग जाते हैं, लेकिन चीन के एक व्यक्ति ने 3 रुबिक क्यूब को सबसे तेज समय में हल करने का गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस व्यक्ति ने मात्र 3 मिनट और 16 सेकंड में करतब दिखाते हुए 3 रुबिक क्यूब हल किए है, जो वाकई काबिल-ए-तारीफ है।
करतब दिखाने के साथ क्यूब हल करना था काफी चुनौतीपूर्ण
यह रिकॉर्ड बनाने वाले व्यक्ति 22 वर्षीय ली झिहाओ हैं। वह पहले भी क्यूब को हल करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड से 13 सेकंड कम समय लिया। क्यूब को हल करने के साथ-साथ वह तीनों क्यूब को अपने हाथों पर घूमाते हुए करतब भी दिखा रहे थे। यह काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि अगर दो क्यूब एक ही समय में एक ही हाथ में आ जाते तो उनका ये प्रयास खत्म हो जाता।
ली ने पहली बार जुलाई में बनाया था रिकॉर्ड
ली ने पहली बार जुलाई 2022 में 3 मिनट और 29 सेकंड में रुबिक क्यूब हल करने का रिकॉर्ड बनाया था। उस वक्त वह 4 मिनट से कम समय में ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति बने थे। उनसे पहले यह रिकॉर्ड कोलंबिया के एंजेल अल्वाराडो ने बनाया था। उन्होंने 2021 में 4 मिनट और 52 सेकंड में रुबिक क्यूब हल किया था, फिर मई 2022 में उन्होंने 4 मिनट और 31 सेकंड में दोबारा यह रिकॉर्ड बनाया था।
कुशल स्पीडक्यूबर हैं ली
ली अपने इस अनोखे रिकॉर्ड से खुश हैं। वह बेहद कुशल स्पीडक्यूबर हैं और उन्होंने पहले कई गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। वह करतब दिखाते हुए ही क्यूब हल नहीं करते हैं, बल्कि इसे उल्टा और पानी के अंदर भी हल कर सकते हैं।
अमेरिकी व्यक्ति ने 3.13 सेकंड में क्यूब को किया था हल
इसी साल 11 जून को अमेरिका के 21 वर्षीय मैक्स पार्क ने मात्र 3:13 सेकंड में 3x3x3 का रुबिक क्यूब को हल करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। मैक्स के नाम तेजी से रुबिक क्यूब हल करने के न केवल कई रिकॉर्ड पहले से दर्ज हैं, बल्कि लगभग सभी रिकॉर्ड उनके नाम हैं और इसलिए उन्हें इस क्षेत्र का महारथी माना जाता है। हालांकि, उनका ये रिकॉर्ड ली से अलग है क्योंकि वह साथ में करतब भी कर रहे थे।