कैप्टन अमेरिका की पहली कॉमिक बुक हो रही नीलाम, 1.67 करोड़ रुपये में बिकने की उम्मीद
अगर आप मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के फैन हैं तो 'कैप्टन अमेरिका' को तो जानते ही होंगे। यह न केवल MCU का सबसे प्रमुख किरदार था, बल्कि MCU के सबसे पसंदीदा किरदारों में भी शामिल है। केवल MCU को फॉलो करने वाले लोगों को शायद पता न हो, लेकिन कैप्टन अमेरिका का इतिहास MCU से काफी पुराना है और इसका जन्म कैप्टन अमेरिका कॉमिक्स #1 में हुआ था। अब इस कॉमिक्स की एक कॉपी की नीलामी होने जा रही है।
1941 में प्रकाशित हुई थी कैप्टन अमेरिका कॉमिक्स #1
कैप्टन अमेरिका कॉमिक्स #1 मार्च, 1941 में प्रकाशित हुई थी। यह स्टीव रॉजर्स यानि कैप्टन अमेरिका पर पहली कॉमिक बुक थी और इसके जरिए इस किरदार को दुनिया के सामने पेश किया गया था। कैप्टन अमेरिका के साथ-साथ इस कॉमिक्स में उसके दोस्त बकी बर्न्स और सबसे बड़े दुश्मन 'द रेड स्कल' को भी पहली बार लोगों के सामने रखा गया था। MCU में कैप्टन अमेरिका के ऊपर बनी पहली फिल्म में भी ये दोनों किरदार मौजूद हैं।
द्वितीय विश्व युद्ध पर आधारित थी कॉमिक्स
कैप्टन अमेरिका की यह पहली कॉमिक्स 1941 में ऐसे समय पर आई थी जब द्वितीय विश्व युद्ध चल रहा था, ऐसे में इस कॉमिक्स की थीम भी द्वितीय विश्व युद्ध पर थी। थीम राजनीतिक थी, जो अक्सर कॉमिक्स में नहीं होता। इसके कवर पेज पर कैप्टन अमेरिका को जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर को मुक्का मारते हुए देखा जा सकता है। जो साइमन और जैक किर्बी ने यह कॉमिक्स लिखी थी और कैप्टन अमेरिका के किरदार को जन्म दिया।
30 और 31 जुलाई को कॉमिक्स की नीलामी
अब कैप्टन अमेरिका कॉमिक्स #1 की CGC 5.5 कॉपी की नीलामी की जा रही है। अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में स्थित हेक्स नीलामी घर 30 और 31 जुलाई को इसकी नीलामी करने जा रहा है। हेक्स नीलामी घर के प्रमुख एलेक्स विंटर ने कहा, "यह न केवल ऐतिहासिक महत्व वाली स्वर्ण युग की कॉमिक बुक है, बल्कि ये कॉमिक्स बुक की दुनिया की एक प्रमुख कॉमिक भी है।" इसके 2 लाख डॉलर (1.67 करोड़ रुपये) तक में बिकने की उम्मीद है।
इन चीजों की भी होगी नीलामी
इस नीलामी में अमेजिंग फैंटसी #15 कॉमिक्स को भी नीलाम किया जाएगा, जिसमें पहली बार स्टाइडर मैन को पेश किया गया था। इसके अलावा हीरो इलस्ट्रेटेड #6, घोस्ट राइडर #99 और शैडो कैबिनेट #0 कॉमिक्स के मूल कवर आर्ट को भी नीलाम किया जाएगा। इसके साथ ही 1881 की ट्रॉय ट्रॉजन्स नेशनल लीग बेसबॉल टीम के सभी 11 सदस्यों के एक कैबिनेट कार्ड (एक तरह की तस्वीर) की भी नीलामी की जाएगी।