कनाडा के कुत्ते ने बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड, 1 मिनट में उतारे सबसे ज्यादा मोजे
क्या है खबर?
अभी तक आपने इंसानों के विश्व रिकॉर्ड बनाने के बारे में तो खूब सुना होगा, लेकिन अब जानवर भी विश्व रिकॉर्ड बनाने लगे हैं, जो विचित्र बात है।
पिछले कुछ सालों में कई जानवरों ने करतब दिखाकर अलग-अलग रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं।
इसी कड़ी में अब कनाडा के एक कुत्ते ने लोगों के पैरों से मोजे निकालकर अपना नाम गिनीज बुक में शामिल कर लिया है।
आइये इस कुत्ते के अनोखे रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
रिकॉर्ड बनाने के लिए कुत्ते ने की एक देश से दूसरे देश की यात्रा
यह रिकॉर्ड डाइक्विरी नामक ऑस्ट्रेलियाई शेफर्ड नस्ल के कुत्ते ने बनाया है।
इसके लिए डाइक्विरी और उसकी मालकिन जेनिफर फ्रेजर ने कनाडा से इटली के मिलान तक की यात्रा की।
वहां डाइक्विरी ने एक मशहूर टीवी शो 'लो शो देई रिकॉर्ड' में एक मिनट में 11 महिलाओं के पैरों से 21 मोजे उतारने का रिकॉर्ड बनाया।
ऐसा करके डाइक्विरी ने तुरंत दर्शकों का दिल जीत लिया।
रिकॉर्ड
दूसरे प्रयास में रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुआ था डाइक्विरी
जानकारी के मुताबिक, रिकॉर्ड बनाने के लिए डाइक्विरी अपने पहले प्रयास में 20 मोजे उतारने में कामयाब रहा। इससे उसने अमेरिका के कैलिफोर्निया के लिलू नामक कुत्ते द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अपने दूसरे प्रयास में डाइक्विरी 21 मोजे उतारने में कामयाब रहा, जिससे उसने आधिकारिक तौर पर 21 मोजे उतारने का रिकॉर्ड बना लिया।
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब डाइक्विरी ने रिकॉर्ड बनाया है। उसने पहले भी कई गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं।
दूसरे रिकॉर्ड्स
12 विश्व रिकॉर्ड बना चुका है डाइक्विरी और उसकी मालकिन
मोजे उतारने के रिकॉर्ड से पहले भी डाइक्विरी और मालकिन फ्रेजर के नाम 12 गिनीज विश्व रिकॉर्ड्स थे।
इनमें एक मिनट में कुत्ते द्वारा सबसे अधिक ट्रिक्स (चालें), एक मिनट में कुत्ते द्वारा वॉशिंग लाइन से सबसे अधिक कपड़े लाने, कुत्ते के साथ सबसे तेज 30 मीटर चलने और कुत्ते द्वारा एक मिनट में सबसे ज्यादा खिलौने लाने के रिकॉर्ड शामिल हैं।
इससे यह पता चलता है कि डाइक्विरी वाकई एक प्रतिभाशाली कुत्ता है।
जानकारी
डाइक्विरी पर गर्व महसूस करती हैं फ्रेजर
शो खत्म होने के बाद इतालवी होस्ट गेरी स्कॉटी ने फ्रेजर से डाइक्विरी और उनके रिश्ते के बारे में बातचीत की।
इस दौरान फ्रेजर ने बताया कि डाइक्विरी 7 साल का है और अभी भी उसमें खेलने का उत्साह भरपूर है। उन्हें डाइक्विरी पर बहुत गर्व है।
बता दें कि फ्रेजर का कुत्ते के प्रति लगाव और प्यार उनकी दादी की वजह से हुआ है, इसलिए उन्होंने डाइक्विरी और अपने रिकॉर्ड को अपनी दादी को समर्पित किया है।