बारात लेकर देर से आया दूल्हा तो दुल्हन ने किसी और से कर ली शादी
शादी गुड़े-गुड़ियों का खेल नहीं है, ऐसा आपने अपने बड़ों को कई बार कहते हुए सुना होगा, लेकिन अब यह बात सिर्फ मजाक बनकर रह गई है। आए दिन शादी से जुड़े ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिन पर विश्वास कर पाना मुश्किल है। अब राजस्थान में एक मामला सामने आया है, जिसमें बारात लेकर देर से पहुंचने पर दुल्हन ने अपने दूल्हे की बजाय किसी और से शादी कर ली। आइए जानें पूरी खबर।
कहां से शुरू हुआ मामला?
यह मामला राजस्थान के चुरू जिले में स्थित राजगढ़ तहसील के चेलाना गांव का है। रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के सिवानी निवासी सुनील नामक युवक 15 मई को चेलाना गांव में बारात लेकर गया था। बारात रात 9 बजे दुल्हन के गांव पहुंच गई थी, लेकिन दूल्हा और उसके दोस्त नशे में धुत होकर डीजे पर नाच करते रहे, जिससे दुल्हन के घर जाने के लिए बारात घंटों लेट हो गई।
बारात के लेट होने पर हुआ हंगामा
शादी के फेरे शुरू करने का शुभ समय रात 1:15 बजे था। दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष के लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे 2 बजे तक नाचते रहे। जब बारात पहुंची तो देरी से आए नशे में धुत दूल्हे को देखकर दुल्हन पक्ष के साथ-साथ दुल्हन ने भी काफी हंगामा किया। इसके बाद निराश होकर दुल्हन ने दूल्हे को बारात वापस ले जाने को कहा और दुल्हन के परिवार ने उसकी शादी किसी और से करवा दी।
थाने तक पहुंचा मामला
इस घटना के एक दिन बाद दूल्हे का परिवार दुल्हन के परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने राजगढ़ थाने गया। जहां दुल्हन पक्ष ने पहुंचकर अपनी सफाई में कहा कि दूल्हा और उसका परिवार शादी को लेकर लापरवाह था और यह रवैया भविष्य में भी जारी रहेगा। इस बीच पुलिस से परामर्श करने के बाद दोनों पक्षों ने शादी रद्द होने का कारण पारिवारिक मुद्दों को बताने का फैसला किया और लिखित पुष्टि प्रदान की।
महाराष्ट्र में भी सामने आया था ऐसा ही मामला
ऐसा ही मामला अप्रैल में महाराष्ट्र में सामने आया था, जब दूल्हे के समय पर विवाह स्थल नहीं पहुंचने के बाद दुल्हन के पिता ने बेटी की शादी अपने एक रिश्तेदार से करवा दी। आज तक के अनुसार, दुल्हन के पिता का कहना है कि दूल्हा और उसके दोस्त नशे में थे और शाम 4 बजे की बजाय रात के 8 बजे मंडप में आए, जिस वजह से उन्होंने अपनी बेटी की शादी किसी और से करा दी।