
मशहूर कलाकार बॉब डिलन की पेंटिंग हो रही है नीलाम, अनुमानित कीमत 83 लाख रुपये
क्या है खबर?
बॉब डिलन अमेरिकी लोक संगीत के अलावा पॉप म्यूजिक में काफी नाम कमा चुके हैं।
इसके अतिरिक्त वह एक मशहूर कलाकार भी हैं और उनके द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग अमेरिका में जल्द ही नीलाम होने वाली है।
इस पेंटिंग को बॉब ने साल 1968 के आसपास बनाया था और उन्होंने एक ज्योतिष चार्ट को इसमें चित्रित किया था। यह पेंटिंग वुडस्टॉक की निवासी सैंडी लेपैंटो नामक महिला के संग्रह से मिली है।
आइए जानते हैं कि नीलामी कहां होगी?
जगह
कहां होगी नीलामी?
पेटिंग की नीलामी मैसाचुसेट्स के शहर बोस्टन में स्थित RR नीलामी घर द्वारा की जा रही है।
नीलामी घर का अनुमान है कि यह पेंटिंग एक लाख डॉलर यानी करीब 83 लाख से ज्यादा रुपये में बिक सकती है।
यह पेंटिंग कई चीजों का मिश्रण है। इसमें एक बैल, धनुष बंधन, संगीत नोट्स, जानवर और लाल टोपी में एक आदमी को दर्शाय गया है, जिसके बारे में माना जाता है कि वह खुद बॉब हैं।
जानकारी
बॉब ने सैंडी के ज्योतिषी चार्ट के बदले दी थी पेंटिंग
नीलामी घर के अधिकारियों ने बताया कि सैंडी न केवल उस समय वुडस्टॉक की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक थी, बल्कि एक चैनलर, सितारों की दिशा बताने वाली और ज्योतिषी चार्ट बनाने वाली थी और उनके द्वारा बनाए गए एक ज्योतिषी चार्ट के बदले बॉब ने पेंटिंग बनाकर दी थी।
इसके अलावा बॉब की कई अन्य पेंटिंग भी हैं, जिसमें हॉट डॉग स्टैंड और न्यूयॉर्क की सड़कों को दर्शाया गया हुआ है।
तारीख
कब होने वाली है नीलामी?
इस नीलामी की बोली 29 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, जो 23 मई तक चलने वाली है और सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को इस पेंटिंग का मालिक घोषित कर दिया जाएगा।
अब तक 10 बोलियां लग चुकी हैं, जिससे पेंटिंग की कीमत 66,550 डॉलर यानी करीब 55 लाख से ज्यादा रुपये तक पहुंच चुकी है।
अगर आपको इस नीलामी में रूचि है तो नीलामी घर की आधिकारिक साइट पर जाकर बोली लगाएं।
अन्य नीलामी
वेल्श गायिका शर्ली बस्सी अपने आभूषणों की कर रही हैं नीलामी
वेल्श गायिका शर्ली बस्सी अपने कुछ हीरे और सोने के आभूषणों की नीलामी पेरिस में स्थित सोथबी नीलामी घर द्वारा कर रही हैं।
नीलामी घर के मुताबिक, संग्रह में शामिल शर्ली का हीरे का हार 2-3 लाख डॉलर यानी 2.4 से 2.8 करोड़ रुपये में बिक सकता है।
इसके अतिरिक्त इनके हीरे और सोने के पार्योर की कीमत 215,188-268,982 डॉलर यानी 1.7-2.2 करोड़ के बीच होने का अनुमान है।