LOADING...
राजस्थान: लिंग परिवर्तन कराकर महिला शिक्षक ने की छात्रा से शादी
राजस्थान में छात्रा से शादी के लिए महिला शिक्षक ने कराई लिंग परिवर्तन सर्जरी

राजस्थान: लिंग परिवर्तन कराकर महिला शिक्षक ने की छात्रा से शादी

लेखन गौसिया
Nov 08, 2022
02:23 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के भरतपुर से एक रोचक मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षक ने लिंग परिवर्तन कराकर अपनी छात्रा से शादी की है। दोनों पिछले तीन साल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते थे। लेकिन दोनों के महिला होने के कारण उनके परिवार शादी के लिए राजी नहीं थे, इसलिए सर्जरी कराकर महिला शिक्षक पुरुष बनी और फिर परिवार की रजामंदी से शादी की।

पृष्ठभूमि

क्या है पूरा मामला?

मामला भरतपुर जिले के डींग का है। यहां के राजकीय माध्यमिक स्कूल में पढ़ाने वालीं मीरा पिछले तीन साल से अपनी छात्रा कल्पना को पसंद करती थीं। कल्पना एक बहुत अच्छी खिलाड़ी हैं और तीन बार राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेल चुकी हैं। वह भी मीरा को पसंद करती थीं। दोनों ने शादी के लिए अपने परिवार से बात भी की थी, लेकिन दोनों के महिला होने के कारण उनके परिवारों ने शादी की अनुमति नहीं दी।

सर्जरी

लिंग परिवर्तन के लिए चार बार हुई मीरा की सर्जरी

मीरा और कल्पना एक-दूसरे से इतना प्यार करती हैं कि वह बिल्कुल अलग नहीं रह सकतीं, इसलिए परिवार की मंजूरी नहीं मिलने पर मीरा ने लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी कराने पर विचार किया। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पुरुष बनने के लिए मीरा ने कुल चार सर्जरी करवाई हैं। दिसंबर. 2019 में उन्होंने पहली सर्जरी करवाई थी। सफलतापूर्वक सर्जरी होने के बाद मीरा ने अपना नाम बदल कर आरव कुंतल रख लिया है।

शादी

इसी महीने की है दोनों ने शादी

सर्जरी के बाद आरव और कल्पना ने 4 नवंबर, 2022 को परिवार की रजामंदी से शादी कर ली। शादी के बाद पत्नी कल्पना ने कहा, "जब आरव ने सर्जरी करवाई थी, उस वक्त मैं भी उनके साथ अस्पताल में मौजूद थी। मैं शुरू से ही आरव को पसंद करती थी और उनसे शादी करना चाहती थी। अगर उन्होंने सर्जरी नहीं कराई होती तो भी मैं उनसे शादी करने के लिए तैयार थी।"

नौकरी

आरव को महिला कोटे से मिली थी शिक्षक की नौकरी

सर्जरी से पहले आरव महिला कोटे से सरकारी स्कूल में शिक्षक बने थे। लेकिन अब पुरुष बनने के बाद उन्हें नौकरी बरकरार रखने में मुश्किल हो सकती है। इसी वजह से वह नौकरी के लिए कागजों में नाम और सेक्स बदलवाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं शादी के बाद आरव के पिता ने कहा, "मेरी पांच बेटियों में से मीरा की हरकतें बचपन से ही लड़कों जैसी थीं। अब उसकी सर्जरी के बाद मैं खुश हूं।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

लिंग परिवर्तन कराने की सर्जरी को सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी (SRS) कहा जाता है। अगस्त महीने में घोषणा हुई थी कि आयुष्मान भारत योजना के तहत ट्रांसजेंडर्स को एक साल के लिए पांच लाख रुपये का बीमा मिलेगा, जिसमें यह सर्जरी भी शामिल होगी।

अन्य मामला

गुजरात में पति ने पत्नी से झूठ बोलकर कराई थी लिंग परिवर्तन सर्जरी

इससे पहले गुजरात के वडोदरा में 40 वर्षीय महिला को अपनी शादी के आठ साल बाद मालूम हुआ था कि उसका पति पहले एक महिला थी और उसने पुरुष बनने के लिए लिंग परिवर्तन का ऑपरेशन करवाया था। यह मामला पुलिस तक पहुंच गया था क्योंकि ऑपरेशन के बाद पति अपनी पत्नी को अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के साथ-साथ उसे धमकी देता था। बता दें कि दोनों की मुलाकात 2013 में एक मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर हुई थी।