बिहार के इस जिले में सरकारी कर्मचारियों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर लगी रोक
क्या है खबर?
बिहार के सारण जिले में सरकारी कार्यालयों में जींस और टी-शर्ट पहनकर जाने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।
दरअसल, सारण जिलाधिकारी ने कार्यालयों में सरकारी कर्मचारियों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है।
इतना ही नहीं, उन्होंने आदेश की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों को दंडित करने की भी चेतावनी भी दी है। इसके बाद से ही प्रशासनिक कर्मियों की बीच हड़कंप मचा है।
आदेश
जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों को जींस और टी-शर्ट पहनने के बजाय फॉर्मल कपड़े पहनकर आना अनिवार्य किया है।
उन्होंने कर्मचारियों को पहचान पत्र गले में पहनने के लिए भी कहा है ताकि आसानी से पहचान की जा सके।
इसके अलावा, सभी कर्मचारियों को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक काम के घंटों के दौरान फॉर्मल कपड़े पहनकर कार्यालयों में ही रहने को कहा गया है।
निरीक्षण
स्थिति जानने के लिए कर सकते हैं औचक निरीक्षण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिलाधिकारी की तरफ से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि वह विशेष विभागों का औचक निरीक्षण करेंगे और निर्देश की स्थिति जानने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग या वीडियो कालिंग भी कर सकते हैं।
उन्होंने कर्मचारियों को ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी ने निर्देशों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
राज्य
राज्य सचिवालय में भी जींस और टी-शर्ट पहनने पर लगाई जा चुकी है रोक
यह पहली बार नहीं है कि जब किसी अधिकारी ने इस तरह के आदेश जारी किए गए हैं।
इससे पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने एक आदेश जारी करके राज्य सचिवालय में कर्मचारियों को साधारण, आरामदायक और हल्के रंग के कपड़े पहनने के लिए कहा था।
राज्य सरकार ने सभी रैंक के अधिकारी और कर्मचारियों के कार्यालय समय में जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगाई थी।
अन्य मामले
इन जगहों पर भी लग चुके हैं बैन
बिहार के अलावा पिछले साल महाराष्ट्र सरकार ने राज्य सचिवालय और सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगाई थी।
इसके अलावा, 2021 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल भी ऐसे आदेश जारी कर चुके हैं।
उन्होंने एजेंसी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्यालय में औपचारिक रूप से तैयार होना अनिवार्य कर दिया था और जींस और स्पोर्ट्स जूते पहनने पर रोक लगाई थी।