अमेरिका: कॉफी पीने के लिए रुके दंपति ने खरीदी टिकट, लॉटरी में जीते करोड़ों रुपये
किस्मत कब बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। हाल ही में एक ऐसा ही वाकया अमेरिका में रहने वाले एक दंपति के साथ हुआ। यहां एक दंपति सफर के दौरान कॉफी पीने के लिए रुका और वहां उसने एक लॉटरी टिकट खरीद ली। इसके बाद जब उन्होंने लॉटरी टिकट स्क्रैच करना शुरू किया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल, उस टिकट से दंपति की 2,25,000 डॉलर (लगभग 1.87 करोड़ रुपये) की लॉटरी लगी थी।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लुइसविले निवासी जोसलीन बोनिला और उनके पति उत्तरी कैरोलिना से अपने परिवार से मिलने के बाद घर लौट रहे थे। इस बीच वे केव रन लेकमार्ट में कॉफी पीने के लिए रुके। कॉफी ब्रेक के दौरान बोनिला और उनके पति ने कैश डबल डबलर स्क्रैच-ऑफ की लॉटरी खरीदने का फैसला किया। इसके बाद गाड़ी में बैठकर बोनिला ने टिकट स्क्रैच करना शुरू कर दिया।
बोनिला ने टिकट के हर स्क्रैच पर जीते लाखों रुपये
बोनिला ने टिकट स्क्रैच किया तो उन्हें सबसे पहले 4.99 लाख रुपये का पुरस्कार का पता चला। इसके बाद उन्होंने टिकट और स्क्रैच किया तो दोबारा उन्हें 4.99 लाख रुपये का पुरस्कार मिला। इसी तरह से वह टिकट स्क्रैच करती गईं और उन्होंने 1.49 करोड़ रुपये जीत लिए। इसके बाद जब उन्होंने टिकट के पीछे के हिस्से को स्क्रैच किया तो उन्होंने अतिरिक्त 37.47 लाख रुपये जीते। इस तरह दंपति द्वारा जीती गई कुल राशि 1.87 करोड़ रुपये हो गई।
दंपति ने ऐप पर की जीती हुई राशि की जांच
बोनिला के मुताबिक, इतनी बड़ी राशि जीतने पर उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था, इसलिए उन्होंने सबसे पहले इसकी जांच की। उन्होंने ऐप का इस्तेमाल करके जीती हुई लॉटरी की जांच की और तब जाकर उन्हें विश्वास हुआ कि उन्होंने सच में इतनी बड़ी राशि जीत ली है। इसके बाद दंपति बहुत ही खुश हो गए और घर पहुंचने के बाद लॉटरी पुरस्कार लेने के लिए वे दोनों केंटुकी लॉटरी मुख्यालय पहुंचें।
टैक्स काटकर दंपति को मिले इतने रुपये
केंटुकी लॉटरी मुख्यालय में दंपति ने लॉटरी पुरस्कार से टैक्स काटकर कुल 1.33 करोड़ रुपये का चेक प्राप्त किया। इस दौरान बोनिला के पति ने कहा, "हम इतनी बड़ी लॉटरी पुरस्कार पाकर बेहद खुश हैं। हम जल्दी ही एक बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में इतनी बड़ी पुरस्कार राशि मिलने के बाद अब इस दौरान बोनिला को काम करने की जरूरत नहीं होगी। वह आराम से घर में रहकर खुद की देखभाल कर सकती हैं।"