अमेरिका: 331 रुपये में खरीदा गया फूलदान नीलामी में 89 लाख रुपये में बिका
नीलामी में अकसर ऐसी खास चीजें बेची जाती है, जो भले ही आपको दिखने में आम लगे, लेकिन उनकी बोली लाखों-करोड़ों रुपये में लगती है। ऐसा ही कुछ हाल ही में अमेरिका में हुई एक नीलामी में हुआ। यहां नीलामी में एक कांच का फूलदान लगभग 89 लाख रुपये में नीलाम हुआ। हैरानी वाली बात तो यह है कि जिस महिला ने नीलामी अधिकारियों को ये फूलदान नीलामी के लिए दिया था, उसने इसे मात्र 331 रुपये में खरीदा था।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्जीनिया निवासी जेसिका विंसेंट ने स्थानीय गुडविल चैरिटी दुकान से 3.99 डॉलर (लगभग 331 रुपये) में एक कांच का फूलदान खरीदा था। इसे खरीदते समय उन्होंने अंदाजा लगाया था कि अगर वो इसे नीलामी में बेचेंगी तो इसकी कीमत 82,000 से 1.65 लाख रुपये तक हो सकती है। हालांकि, राइट नीलामी घर की नीलामी में यह फूलदान 1 लाख डॉलर से भी महंगा यानी लगभग 89 लाख रुपये में बिका, जिससे जेसिका भी हैरान रह गईं।
जेसिका ने क्या कहा?
जेसिका ने बताया कि जब उन्होंने फूलदान खरीदा तो उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा होगी। उन्होंने कहा, "फूलदान खरीदने के बाद मैंने देखा कि फूलदान के नीचे वाले हिस्से पर छोटा-सा 'M' लिखा हुआ है। इससे मुझे लगा कि यह कांच के काम के लिए लोकप्रिय वेनिस के पास एक इतालवी द्वीप मुरानो से जुड़ा हो सकता है। इसके बाद शक दूर करने के लिए मैंने इस फूलदान पर शोध किया।"
प्रसिद्ध वास्तुकार की कृतियों जैसा है यह फूलदान
जानकारी के मुताबिक, जब जेसिका ने फूलदान के बारे में इंटरनेट पर शोध किया तो उन्हें पता चला कि यह प्रसिद्ध इतालवी वास्तुकार कार्लो स्कार्पा की कृतियों से मिलता-जुलता है। इसके बाद जेसिका ने तुरंत फूलदान की तस्वीरों राइट नीलामी घर को भेज दीं। नीलामी घर के अध्यक्ष रिचर्ड राइट फूलदान की तस्वीरें देखकर खुश हुए और उन्होंने इसकी नीलामी के लिए तुरंत जेसिका से संपर्क किया।
लाखों रुपये की कीमत वाला यह फूलदान करोड़ों में हुआ था नीलाम
इससे पहले पेरिस के ओसेनैट नीलामी घर में भी एक ऐसी ही नीलामी हुई थी। यहां एक चीनी फूलदान 74 करोड़ रुपये में बिका था, जिसकी असली कीमत 1.5 लाख रुपये थी। दरअसल, इस चीनी फूलदान को बड़े तियानक्यूपिंग चीनी मिट्टी के बर्तन और पॉलीक्रोम तामचीनी फूलदान के रूप में माना गया था। यह चीनी इतिहास से जुड़ा है, इसलिए यह बेहद दुर्लभ है। इस फूलदान में नीले रंग से ड्रैगन और बादलों की कलाकृति भी बनी है।