अमेरिकी युवती की अनोखी प्रतिभा, मुंह से बोलने के थोड़ी देर बाद आती है आवाज
क्या है खबर?
टिक-टॉक पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, लेकिन इस बार एक ऐसी युवती का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
वीडियो में युवती अपनी अद्भुत और असामान्य प्रतिभा साझा कर रही है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती अपने मुंह से बोलती पहले है, लेकिन आवाज थोड़ी देर बाद आती है।
आइये युवती के इस अद्भुत कौशल के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
क्या है मामला?
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया निवासी ग्रेसी स्कलियन के पास देर से आवाज निकालने की प्रतिभा है।
ग्रेसी को जो भी शब्द बोलना होता है वह उसे बोल देती हैं, लेकिन उस शब्द की आवाज बोलने के कुछ देर बाद आती है। इस खूबी के कारण यूजर्स को ग्रेसी का वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
हालांकि, ग्रेसी की लिपसिंग पहले और आवाज बाद में सुनकर कभी-कभी ऐसा लगता है कि इसे खराब तरीके से डब किया गया है।
बयान
ग्रेसी ने क्या कहा?
ग्रेसी ने वीडियो में अपनी प्रतिभा दिखाते हिए कहा, "बहुत-से लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने इस पर काम कैसे किया। साथ ही वह चाहते हैं कि मैं यह प्रतिभा सभी को सिखाऊं।"
उन्होंने आगे कहा, "इसके लिए आपको ऐसे शब्द ढूंढने हैं, जो आपके होंठों को न छूएं। इसके बाद मैं मुंह में उस शब्द को बढ़ा-चढ़ाकर बोलने की कोशिश करती हूं, लेकिन उस वक्त मैं अपनी आवाज नहीं जोड़ती हूं।"
अन्य मामला
टिक-टॉक पर वायरल हुआ था यह अनोखा चैलेंज
टिक-टॉक पर फेमस होने के लिए लोग इस पर कई वीडियो बनाते हैं और कुछ अजीबोगरीब टिक-टॉक चैलेंज को भी आजमाते हैं।
हाल ही में टिक-टॉक पर 'एग क्रैक चैलेंज' वायरल हुआ था, जिसमें मां अपने बच्चों के सिर पर अंडे फोड़ती थी। इससे बच्चे हैरान रह जाते थे और चिल्लाने लगते थे।
कुछ यूजर्स ने इस चैलेंज की जमकरक आलोचना की और इसे बाल शोषण का रूप दे दिया।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टिक-टॉक एक चाइनीज सोशल मीडिया ऐप है। फिलहाल भारत में इस ऐप पर प्रतिबंध लगा है। इस पर लोग स्पेशल इफेक्ट्स के साथ तरह-तरह के शॉर्ट वीडियो बनाकर डालते हैं। कई लोग इसकी वजह से काफी प्रसिद्ध भी हो गए हैं।