
अमेरिका: पुलिस ने जिसे समझा ग्रेनेड, वह निकला कुत्ते का मल साफ करने वाला बैग
क्या है खबर?
अमेरिका के ओरेगॉन में स्थित पैटन मिडिल स्कूल में हाल ही में एक "ग्रेनेड" देखा गया, जिसके बाद इलाके में हलचल पैदा हो गई।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए बम स्क्वायड को बुलाया।
हालांकि, जांच के बाद पता चला कि यह कोई ग्रेनेड नहीं, बल्कि उसी के डिजाइन में बना कुत्ते के मल को साफ करने के लिए एक प्लास्टिक बैग डिस्पेंसर है।
आइये पूरा मामला जानते हैं।
मामला
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को हाल ही में स्कूल के रनिंग ट्रैक के पास घास में एक हैंड ग्रेनेड पाए जाने की रिपोर्ट मिली।
इसके बाद मैकमिनविले पुलिस तुरंत स्कूल पर पहुंची और जांच करते हुए सभी छात्रों को स्कूल के अंदर भेज दिया।
इस बीच पुलिस ने बम स्क्वायड से संपर्क करके उन्हें भी मौके पर बुला लिया।
इसके बाद ग्रेनेड से थोड़ी दूरी बनाए रखते हुए ड्रोन से इसकी जांच की गई।
जानकारी
जांच में क्या पता चला?
ड्रोन से जब ग्रेनेड की तस्वीरें देखी गई तो पता चला कि यह वस्तु ग्रेनेड है ही नहीं।
दरअसल, यह ग्रेनेड जैसे ही दिखने वाला कुत्ते के मल को साफ करने के लिए एक प्लास्टिक बैग डिस्पेंसर था।
इसके बाद पुलिस ने इस डिस्पेंसर को स्कूल परिसर से बाहर कर दिया, जिसके बाद स्कूल की गतिविधियां सामान्य हो गई।
बता दें कि इस पूरी घटना को मैकमिनविले पुलिस ने 20 दिसंबर को फेसबुक पर भी साझा की है।
बयान
स्कूल डिस्ट्रिक्ट के प्रवक्ता ने क्या कहा?
इस मामले पर मैकमिनविले स्कूल डिस्ट्रिक्ट के प्रवक्ता लॉरी फ्राई ने बताया कि जांच के दौरान स्कूल खुला हुआ था और जब संदिग्ध बैग डिस्पेंसर का पता चला तो कोई भी छात्र उस जगह मौजूद नहीं था।
उन्होंने आगे कहा, "सावधानी बरतते हुए स्कूल स्टाफ ने छात्राओं की सुरक्षा का ध्यान रखा और तुरंत पुलिस विभाग को सूचित किया। इससे छात्रों को कोई खतरा नहीं था।"
अन्य मामला
व्यक्ति ने जिंदा ग्रेनेड से घर सजाकर मुसीबत में डाली थी सबकी जान
ब्रिटेन के कॉर्नवाल के समरकोर्ट निवासी एक व्यक्ति ने एक बार अपने घर को ग्रेनेड से सजाया था।
हालांकि, जब पुलिस ने नियमित यात्रा के दौरान घर को जिंदा ग्रेनेड से सजा देखा तो उन्होंने तुरंत बम स्क्वायड को बुलाया, जिन्होंने ग्रेनेड को निष्क्रिय करके उन्हें नष्ट कर दिया।
इसके बाद जब पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ कि तो उसने बताया कि उसने सजाने के उद्देश्य से ग्रेनेड खरीदा था और उसे नहीं पता था कि ये जिंदा थे।