
अमेरिका: सांड को कार की आगे की सीट पर बैठाकर यात्रा पर निकला व्यक्ति, देखें वीडियो
क्या है खबर?
आपने अपने जीवन में बेहद निराले नजारे देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी को एक सांड को कार की यात्री सीट पर बैठाकर ले जाते हुए देखा है?
आपका जवाब ना में ही होगा क्योंकि ऐसा करना लगभग असंभव है। हालांकि, अमेरिका के एक व्यक्ति ने इसे संभव कर दिखाया और बड़े-बड़े सींग वाले अपने सांड को कार की सीट पर बैठाकर सैर के लिए निकल पड़ा।
आइए आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं।
मामला
पुलिस को पहले हुआ कार में गाय का बछड़ा होने का संदेह
घटना अमेरिका के नेब्रास्का राज्य की है। न्यूज चैनल नेब्रास्का के अनुसार, यहां के नॉरफॉल्क पुलिस विभाग को बुधवार सुबह लगभग 10 बजे खबर मिली कि एक व्यक्ति अपनी कार की आगे की सीट पर एक सांड को बैठाकर हाईवे 275 पर पूर्व की तरफ जा रहा है।
पुलिस कैप्टन चैड रीमन ने बताया कि पहले पुलिसकर्मियों को लगा कि कार में गाय का बछड़ा या कुछ छोटा होगा, लेकिन जब वो मौके पर पहुंचे तो हैरान रह गए।
मोडिफाई
चालक ने कार को किया हुआ था मोडिफाई
जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कार में कोई बछड़ा नहीं है, बल्कि बड़े-बड़े सींगों वाला वातुसी प्रजाति का सांड है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कार में एक तरफ ड्राइवर के बैठने की जगह है, वहीं दूसरी तरफ छत, आगे का शीशा, सीट और खिड़की को हटाकर सांड के खड़े होने के लिए जगह बनी हुई है।
दरवाजे की जगह मवेशियों के बाड़े में पाई जाने वाली धातु की रेलिंग लगी हुई है।
ट्विटर पोस्ट
देखें सांड को कार में सैर कराने का वीडियो
Howdy Doody Goedemorgen 😃🙋🏼♂️
— Dean Relax (@indeanrelax) August 31, 2023
Is het al breng je huisdier mee naar werk-dag? Helemaal vergeten!😁 pic.twitter.com/02gBLJuX9k
कार्रवाई
पुलिस ने ड्राइवर को चेतावनी देकर छोड़ा
कार के मालिक की पहचान नेलिग के रहने वाले ली मेयर के तौर पर हुई है। उसके सांड का नाम हाउडी डूडी बताया जा रहा है।
मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने तुरंत ली को रोक लिया और उसके द्वारा तोड़े गए ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया।
रीमन ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने अंत में ली को कुछ चेतावनी देकर छोड़ दिया और सांड के साथ शहर छोड़ने को कहा, जिसके बाद वो दोनों चले गए।
प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया यूजर्स बोले- सांड शर्मिंदा है
घटनाक्रम की तस्वीरों और वीडियो पर सोशल मीडिया के यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक यूजर ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि ड्राइवर गाड़ी कैसे चला रहा है।
दूसरे यूजर ने कहा, 'क्या ये पालतू जानवरों को ऑफिस लाने का दिन है? मैं तो भूल ही गया था!'
एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस घटनाक्रम से सांड बेहद शर्मिंदा दिख रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वातुसी लंबे सींग और कूबड़ वाले घरेलू मवेशियों की एक आधुनिक अमेरिकी नस्ल है। इस नस्ल की उत्पत्ति पूर्वी और मध्य अफ्रीका की मवेशियों की सांगा नस्ल के अंकोले समूह से हुई है। मिस्र के पिरामिडों में बनी तस्वीरों में इन्हें देखा जा सकता है।